आदमपुर में राजपूत भाईचारे ने विधायक टीनू को सौंपा मांगपत्र

विश्व दोआबा राजपूत सभा रजि. पंजाब के समूह सदस्यों ने बैठक प्रधान बलवीर सिंह फुगलाना के नेतृत्व में की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:26 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:26 PM (IST)
आदमपुर में राजपूत भाईचारे ने विधायक टीनू को सौंपा मांगपत्र
आदमपुर में राजपूत भाईचारे ने विधायक टीनू को सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, आदमपुर : विश्व दोआबा राजपूत सभा रजि. पंजाब के समूह सदस्यों ने बैठक प्रधान बलवीर सिंह फुगलाना के नेतृत्व में की। इसमें हलका विधायक पवन कुमार टीनू ने शिरकत की। बैठक में प्रधान बलबीर सिंह, उपप्रधान सुखजीत सिंह, पप्पी परमार ने बताया कि अकाली-भाजपा सरकार द्वारा बिना सर्वेक्षण सिख राजपूत भाईचारे को बीसी श्रेणी में रखने का कड़ा विरोध किया था पर किसी भी सरकार ने सुनवाई नहीं की। पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने राजपूत भाईचारे का विग बनाते समय उसका प्रमुख गैर राजपूत भाईचारे को बना दिया था जिसका राजपूत भाईचारे ने विरोध किया था। रविवार को राजपूत भाईचारे द्वारा इस संबंधी विधायक पवन कुमार टीनू के साथ एक बैठक करक उन्हें मांगपत्र भी दिया गया।

विधायक पवन कुमार टीनू ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा कुर्बानियां देने वाली राजपूत मार्शल कौम है। दोआबा इलाके में राजपूत सिख भाईचारे की काफी संख्या में आबादी है इस कारण उनकी मांगों को अनदेखा नहीं किया जा सकता। पवन टीनू ने कहा कि सरकार बनने पर राजपूत भाईचारे की सभी मांगों को माना जाएगा।

इस दौरान हरविदर सिंह, परहार कालरा, जत्थे. मनोहर सिंह डरोली कलां, बलजीत सिंह, वरिदर सिंह, सुखविदर सिंह, फतेह सिंह, ओंकार सिंह, मिनहास, रछपाल सिंह पाला, सुखविदर सिंह, मन्ना सिंह, लद्देवाली, बलदेव सिंह, रविदर सिंह सहित राजपूत भाईचारे के पदाधिकारी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी