जालंधर जीएसटी-3 डिस्ट्रिक्ट की पहली असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स बनी रजमनदीप कौर, 30 नवंबर से इंस्पेक्टर एवं ईटीओ भी बैठेंगे

जालंधर जीएसटी के तीसरे डिस्ट्रिक्ट के लिए असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स रजमनदीप कौर की नियुक्ति कर दी गई है। जालंधर के डीईटीसी परमजीत सिंह ने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह से डिस्ट्रिक्ट की सामान्य वर्किंग शुरू हो जाएगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 11:33 AM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 11:33 AM (IST)
जालंधर जीएसटी-3 डिस्ट्रिक्ट की पहली असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स बनी रजमनदीप कौर, 30 नवंबर से इंस्पेक्टर एवं ईटीओ भी बैठेंगे
दिसंबर के पहले सप्ताह से डिस्ट्रिक्ट की सामान्य वर्किंग शुरू हो जाएगी। फाइल फोटो

जासं, जालंधर। व्यापारियों की सहूलियत के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह से जालंधर में जीएसटी का तीसरा डिस्ट्रिक्ट अपनी नियमित वर्किंग शुरू कर देगा। पंजाब सरकार के आबकारी एवं कर विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (कर) ए वेणु प्रसाद की तरफ से बुधवार को जालंधर जीएसटी के तीसरे डिस्ट्रिक्ट के लिए असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्स रजमनदीप कौर की नियुक्ति कर दी गई है। जालंधर के डीईटीसी परमजीत सिंह ने कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह से डिस्ट्रिक्ट की सामान्य वर्किंग शुरू हो जाएगी। 30 नवंबर के बाद जीएसटी के तीसरे डिस्ट्रिक्ट के लिए इंस्पेक्टर एवं ईटीओ भी उपलब्ध हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि नए बनाए जा रहे तीसरे डिस्ट्रिक्ट को मिलाकर भी कोई नया क्षेत्र जालंधर में शामिल नहीं किया जा रहा है। इस वजह से मात्र रिकार्ड और सरकारी अमले की ही डिवीजन की जानी है। इस वजह से काम शुरू करने में कोई देरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि काम विभाजित करने की प्रक्रिया चालू है और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

डिस्ट्रिक्ट-1 में ये शामिल होंगे इलाके

संविधान चौक, बीएसएफ चौक, पीएपी चौक, आदमपुर से भोगपुर, रेरू, दोआबा चौक, टांडा रोड, खिगरा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, स्काई लार्क चौक, फगवाड़ा से जालंधर जीटी रोड, परागपुर, होशियारपुर रोड, रामामंडी चौक एवं कठार।

डिस्ट्रिक्ट-2 के इलाके

कपूरथला रोड, बस्ती दानिशमंदां, बस्ती गुजां, नकोदर चौक, गुरदयाल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, करतारपुर, फोकल प्वाइंट, करतारपुर, सूरानुस्सी, मकसूदां, बावा खेल, लेदर कांप्लेक्स, थाना डिवीजन नंबर चार का इलाका, बस्ती अड्डा, पटेल चौक, गुड मंडी, माई हीरां गेट एवं सोढल।

डिस्ट्रिक्ट-3 के इलाके

नकोदर, शाहकोट, लोहियां, लांबड़ा, जमशेर, कैंट, जंडियाला, नूरमहल, बिलगा, गोराया, फिल्लौर, अपरा, दोसांझ कलां, डा. बीआर आंबेडकर चौक, अड्डा बस्ती शेख, काला संघियां रोड, घास मंडी रोड, उग्गी गांव, श्री गुरु रविदास चौक, माडल टाउन, छोटी बारादरी व डिफेंस कालोनी।

chat bot
आपका साथी