किसानों के आंदोलन के कारण ट्रेनों की रफ्तार थमी, सफर करने से पहले जानिए क्या है ट्रेनों की स्थिति

पंजाब में किसानों के आंदोलन की वजह से ट्रेनों की स्थिति अभी सामान्य नहीं हो रही है। बहुत से ट्रेनें रद हैं व डायवर्ट किए गए हैं। अभी भी बहुत ट्रेनें पंजाब में प्रवेश नहीं कर रही है और महज इक्का-दुक्का गिनी-चुनी ही ट्रेनें जालंधर-अमृतसर रूट तक आ रही हैं।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:22 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:22 AM (IST)
किसानों के आंदोलन के कारण ट्रेनों की रफ्तार थमी, सफर करने से पहले जानिए क्या है ट्रेनों की स्थिति
किसानों के आंदोलन की वजह से पंजाब में कई ट्रेनें अभी भी रद हैं। (जागरण)

जालंधर [अंकित शर्मा]। किसानों के आंदोलन की वजह से ट्रेनों की स्थिति अभी सामान्य नहीं हो रही है। अभी भी बहुत से ट्रेनें रद हैं, रूट डायवर्ट किए गए और अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच रही हैं, इसलिए यात्री ट्रेन चलने से पहले ही अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें। उसका कारण यही है कि अभी भी बहुत ट्रेनें पंजाब में प्रवेश नहीं कर रही है और महज इक्का-दुक्का गिनी-चुनी ही ट्रेनें जालंधर-अमृतसर रूट तक आ रही हैं। इस वजह से कहीं उन्हें यात्रा के दिन ट्रेन किसी दूसरे से स्टेशन से पकड़नी की वजह से परेशानी न हो। ट्रेन की स्थिति पहले ही पता करने से यात्रा भी सुगम होगी, क्योंकि प्रबंधों को पहले ही सुनिश्चित किया जा सकता है।

इनमें

यह ट्रेनें आज रद रहेंगी

09613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस

04998-04997 बठिंडा वाराणसी-बठिंडा एक्सप्रेस को अगले आदेशों तक रद कर दिया है।

यह ट्रेनें आज आएंगी और डायवर्ट रूट पर चलेंगी

02904 अमृतसर मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस। अमृतसर-तरनतारन- ब्यास- जालंधर रूट

02903 मुंबई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस। जालंधर-ब्यास-तरनतारन- अमृतसर

04649-73 जय नगर अमृतसर एक्सप्रेस । जालंधर-ब्यास-तरनतारन- अमृतसर

04650-74 अमृतसर जय नगर एक्सप्रेस। अमृतसर-तरनतारन- ब्यास- जालंधर रूट

08215 दुर्ग जम्मुतवी एक्सप्रेस। लुधियाना-जालंधर कैंट-पठानकोट रूट

08216 जम्मुतवी दुर्ग एक्सप्रेस चार दिसंबर को भी पठानकोट-जालंधर कैंट से लुधियाना रूट पर चलेगी।

यह ट्रेनें कल रहेंगी रद

09612 अमृतसर अजमेर एक्सप्रेस

05212 डिब्रुगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस

05211 अमृतसर-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस

04998-04997 बठिंडा वाराणसी-बठिंडा एक्सप्रेस को अगले आदेशों तक रद कर दिया है।

यह ट्रेनें पंजाब में नहीं करेंगी प्रवेश

02715 नादेड़ अमृतसर एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलेगी और अमृतसर -नई दिल्ली के मध्य रद रहेगी

-2716 अमृतसर नादेड़ एक्सप्रेस। अमृतसर-नई दिल्ली के मध्य रद है

02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस चंडीगढ़ से चलेगी। चंडीगढ़-अमृतसर रूट पर रद

02926 अमृतसर बांद्रा टर्मिनस। चंडीगढ़ से ही चलेगी और चंडीगढ़-अमृतसर रूट पर रद

08237 कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस को अंबाला तक ही आएगी, अंबाला-अमृतसर के मध्य रद

08238 अमृतसर कोरबा एक्सप्रेस को चार दिसंबर को अंबाला से ही वापिसी के लिए चलाया जाएगा

02407 न्यू जलपाईगुड़ी- अमृतसर अंबाला तक ही आएगी। अंबाला-अमृतसर के मध्य रद

02408 अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी चार दिसंबर को अंबाला से चलेगी। अमृतसर-अंबाला रूट के मध्य रद है

04652 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस अंबाला से चलेगी

04651- जय नगर अमृतसर एक्सप्रेस चार दिसंबर को अंबाला तक ही आएगी। अंबाला-अमृतसर के मध्य रद है।

04654 अमृतसर न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सहारनपुर से चलेगी

04653 न्यू जलपाई गुड़ी- अमृतसर एक्सप्रेस चार दिसंबर को सहारनपुर तक ही आएगी, सहारनपुर से अमृतसर के मध्य रद रहेगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी