शुद्ध वातावरण मानव जीवन का आधार : सरपंच धनोआ

पौधे हमें आक्सीजन देते हैं। आने वाली पीढि़यों को अछा कल देने के लिए पौधे लगाना बेहद जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 02:09 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:12 AM (IST)
शुद्ध वातावरण मानव जीवन का आधार : सरपंच धनोआ
शुद्ध वातावरण मानव जीवन का आधार : सरपंच धनोआ

संवाद सूत्र, जंडूसिघा : पौधे हमें आक्सीजन देते हैं। आने वाली पीढि़यों को अच्छा कल देने के लिए पौधे लगाना बेहद जरूरी है। उक्त बातें सरपंच राजिदर सिंह धनोआ व एसएचओ पतारा एसआइ रंजीत सिंह ने चांदपुर में पौधे लगाते समय कही।

इस दौरान चांदपुर की पंचायत ने सरपंच राजिदर सिंह धनोआ, एसएचओ रंजीत सिंह व पंच व समाजसेवक परवीन कुमार बोलीना का स्वागत किया। इस मौके पर राम सिंह गोल्डी, सरबजीत साबी, विमल कुमार, राजी पतारा, पंच सुखदेव लाल, पंच सेवक राम, पंच बूटा राम, पंच परमिला, पंच बीरो, कैप्टन, कोमलप्रीत कौर, अजय कुमार, जोनी व अन्य मौजूद थे। एचडीएफसी बैंक ने मनाया वन महोत्सव

संवाद सहयोगी, करतारपुर

आज एचडीएफसी बैंक शाखा करतारपुर में मैनेजर विजय कुमार तथा डिप्टी मैनेजर सतवीर सिंह की अगुवाई में वन महोत्सव मनाया गया। इस दौरान नगर कौंसिल, डीएवी हाई स्कूल, सरकारी हाई स्कूल में 70 के करीब पौधे लगाए गए।

इस मुहिम का आगाज नगर कौंसिल करतारपुर की पूर्व सीनियर वाइस प्रधान अमरजीत कौर ने पौधा लगाकर किया। इस मौके बैंक मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि स्वच्छ वातावरण के उद्देश्य से करीब 300 पौधे लगाए जाएंगे। इस अवसर पर प्रभजोत कौर, सतवीर सिंह, रजत महाजन, कृष्ण, सुमित, अमनदीप सिंह के इलावा गुरदीप सिंह मिटू, शिवकुमार, सोनिया, जस्सी, अजय कुमार, विशाल शर्मा, पवन कुमार इत्यादि मौजूद थे। माहिरों की सलाह से करें कीटनाशकों का इस्तेमाल : डॉ. सिंह

जासं, जालंधर : धान की फसल पर किसानों को कीटनाशकों का इस्तेमाल कम करना चाहिए और दानेदार दवाइयों का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार व माहिरों की सलाह से ही करना चाहिए। मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी डॉ. सुरिदर सिंह ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि धान की फसल में मौजूद हानिकारक व मित्र कीड़ों का अनुपात यदि 2:1 है तो हमें कीटनाशक के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है।

chat bot
आपका साथी