पंजाब के सरकारी स्मार्ट स्कूलों का स्टेट्स होगा ऑनलाइन, ई-पंजाब पोर्टल पर लिंक जनरेट

राज्य भर के सभी जिलों में स्मार्ट स्कूल तैयार किए जा रहे हैं उनमें बहुत से ऐसे भी हैं जो सेल्फ स्मार्ट स्कूल बन रहे हैं। अब शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए टारगेट तय कर लिया गया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 12:36 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 12:36 PM (IST)
पंजाब के सरकारी स्मार्ट स्कूलों का स्टेट्स होगा ऑनलाइन,  ई-पंजाब पोर्टल पर लिंक जनरेट
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए टारगेट तय कर लिया गया है। (फाइल फाेटाे)

जालंधर, अंकित शर्मा। राज्य भर के सभी जिलों में स्मार्ट स्कूल तैयार किए जा रहे हैं, उनमें बहुत से ऐसे भी हैं जो सेल्फ स्मार्ट स्कूल बन रहे हैं। यानी कि उन स्कूलों में स्कूल मुखी, शिक्षक और दानी सज्जन मिलकर उन स्कूलों की नुहार बदल रहे हैं।

अब शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए टारगेट तय कर लिया गया है। इसके तहत स्मार्ट स्कूल के मापदंड भी तय किए हैं। जिन स्कूलों की तरफ से उन तय मापदंडों को पूरा कर लिया गया है या कर रहे हैं उसकी जानकारी अब ऑनलाइन ही नजर आएगी।

 विभाग की तरफ से अपने ई-पंजाब पोर्टल पर इसका लिंक जनरेट किया गया है। जिसमें स्कूलों को अपने-अपने स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए पूरे किए गए मापदंडों की जानकारी अंकित करनी होगी। जिससे विभाग का पता चलता रहेगा कि किन स्कूलों में क्या-क्या सुविधाएं हैं और क्यां वहां किया जाना बाकी है। इसके जरिए विभाग की तरफ से बाकी स्कूलों को भी सेल्फ स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

शिक्षा सचिव ने प्रिंसिपलों से की थी बैठक

शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की तरफ से हाल ही में स्मार्ट स्कूलों और दूसरे स्कूलों के प्रिंसिपलों से बैठक करके ही यह फैसला लिया गया है। ताकि स्मार्ट स्कूल कांसेप्ट को और बेहतर ढंग से लागू किया जा सके। इसे लेकर हिदायतें राज्य भर के जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियों को हिदायतें जारी कर दी हैं। जिससे सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाया जा सके। ताकि सभी स्कूल मुखी, स्कूल स्टाफ, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, ग्राम पंचायत, एमसी, लोकल कमेटी, दानी सज्जन, एनजीओ सहयोग के साथ सभी मापदंड पूरे करते रहें। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी