National Sub Junior Hockey : पंजाब की महिला हाकी टीम झारखंड के लिए रवाना, बठिंडा की सुखबीर संभालेंगी कमान

11वीं हाकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हाकी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पंजाब महिला हाकी टीम झारखंड के लिए रवाना हो गई है।हाकी पंजाब के प्रधान नितिन कोहली व महासचिव परगट सिंह ने बताया कि पंजाब टीम की कप्तानी बठिंडा की सुखबीर कौर को दी गई है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 12:11 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 12:11 PM (IST)
National Sub Junior Hockey : पंजाब की महिला हाकी टीम झारखंड के लिए रवाना, बठिंडा की सुखबीर संभालेंगी कमान
पंजाब महिला हाकी टीम झारखंड के लिए रवाना हो गई है।

जालंधर, जेएनएन। हाकी इंडिया की ओर से झारखंड में करवाई जा रही 11वीं हाकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय महिला हाकी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पंजाब महिला हाकी टीम झारखंड के लिए रवाना हो गई है।

हाकी पंजाब के प्रधान नितिन कोहली व महासचिव परगट सिंह ने बताया कि पंजाब टीम की कप्तानी बठिंडा की सुखबीर कौर को दी गई है। चुनी गई टीम में जसप्रीत कौर, अनमोलप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, मनदीप कौर, मनदीप कौर, जशनप्रीत कौर, रवनीत कौर, किरणप्रीत कौर, जैसिकदीप कौर, हरलीन कौर, दलजीत कौर, हरप्रीत कौर, गुरजीत कौर, लखबीर कौर, पवनप्रीत कौर, मुस्कानप्रीत कौर व गुरप्रीत कौर शामिल है।  टीम के साथ कोच बठिंडा के राजवंत सिंह व मैनेजर अमृतसर के धर्मवीर कौर को लगाया गया है। प्रधान नितिन कोहली ने कहा कि चैंपियनशिप में टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।

बता दें कि सब जूनियर नेशनल में 26 राज्यों की टीमें भाग लेंगी। इनमें झारखंड के साथ-साथ हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, बिहार, केरल, उत्तर प्रदेश, असम, मणिपुर, पंजाब, मध्यप्रदेश, पुडुचेरी, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, बंगाल, तेलंगाना, तमिलनाडु, कनार्टक, मिजोरम तथा जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी