मुलाजिम बोले- 18 अगस्त तक मांगें न मानी तो बड़ा आंदोलन, सीएम के नाम दिया विधायक टीनू को मांगपत्र

पंजाब यूटी मुलाजिमों ने कहा कि वे 13 अगस्त को सरकार के खिलाफ पंजाब के विभिन्न जिलों में रोष प्रदर्शन करेंगे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 03:11 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 03:11 PM (IST)
मुलाजिम बोले- 18 अगस्त तक मांगें न मानी तो बड़ा आंदोलन, सीएम के नाम दिया विधायक टीनू को मांगपत्र
मुलाजिम बोले- 18 अगस्त तक मांगें न मानी तो बड़ा आंदोलन, सीएम के नाम दिया विधायक टीनू को मांगपत्र

जालंधर, जेएनएन। पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर्स सांझा फ्रंट ने सोमवार को आदमपुर के विधायक पवन कुमार टीनू को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नाम मांगपत्र देकर रोष जाहिर किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार की तरफ से उनकी मांगें 18 अगस्त तक ना मानी गईं तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कैप्टन सरकार कोरोना की आड़ में लगातार मुलाजिमों, पेंशनर्स सहित आम लोगों पर गलत नीतियां लागू कर रही है। साढ़े 3 साल हो जाने के बावजूद सरकार की तरफ से अभी तक कुछ नहीं किया गया है। इसलिए 10 अगस्त से 14 अगस्त तक सभी काला कपड़े व चोला, काले झंडे, काले मास्क पहनकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसके तहत ही आदमपुर विधायक पवन कुमार टीनू को मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र सौंपा गया है। अगर सरकार ने 18 अगस्त तक मांगें ना मानी तो बड़े स्तर पर विरोध के लिए वे सड़कों पर उतरेंगे। इससे पहले 13 अगस्त को पंजाब के विभिन्न जिलों में रोष प्रदर्शन किए जाएंगे। इस मौके पर कुलदीप खोड़ा, निर्मल सिंह हीरा, जागीर सिंह, करमजीत सिंह, मुल्ख राज, प्रणाम सिंह, गोविंद कुमार, बलवीर भगत आदि मौजूद थे।

ये हैं मांगें

कैप्टन सरकार मुलायम और जनता से किए वादे अपने पूरे करें विभिन्न स्कीमों में रखे ठेका मुलाजिमों को रेगुलर किया जाए घर-घर नौकरी देने के विपरीत विभाग बंद करने व पद खत्म करने की नीति बंद की जाए और पदों पर दोबारा भर्ती की जाए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए हक के लिए विरोध करने वाले मुलाजिमों पर दर्ज किए गए पर्चे व शो कॉज नोटिस बिना किसी शर्त पर वापस लिए जाएं मोबाइल भत्ता काटने का फैसला वापस लिया जाए पीएसएसएफ के वरिष्ठ उप प्रधान सुखविंदर सिंह चाहल के खिलाफ जारी झूठे आरोप पत्र को रद किया जाए

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी