Punjab: मेडिकल या मैटरनिटी लीव में ट्रांसफर वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, जानें रि-ज्वाइनिंग पर अब क्यो होगी प्रक्रिया

पंजाब के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने अध्यापकों की इन परेशानियों का ध्यान में आने के बाद इस संबंध में क्लैरिफिकेशन जारी कर दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर किसी भी कर्मचारी व अध्यापक की मेडिकल व मैटरनिटी लीव परेशान न किया जाए।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:53 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 12:15 PM (IST)
Punjab: मेडिकल या मैटरनिटी लीव में ट्रांसफर वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, जानें रि-ज्वाइनिंग पर अब क्यो होगी प्रक्रिया
पंजाब के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने मेडिकल या मैटरनिटी लीव पर ट्रांसफर होने पर ज्वाइनिंग प्रक्रिया स्पष्ट कर दी।

अंकित शर्मा, जालंधर। पंजाब में मेडिकल व मैटरनिटी लीव पर चल रहे अध्यापकों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार नया क्लैरिफिकेशन देकर उनकी बड़ी समस्या हल कर दी है। जिन शिक्षकों को मेडिकल या मैटरनिटी लीव पर जाने पर ट्रांसफर होने के कारण बड़ी समस्या खड़ी हो जाती थी। उन्हें समझ नहीं आता था कि वह पुराने स्टेशन पर रिपोर्ट करें या नए। अब उन्हें बड़ी राहत दी गई है। पंजाब के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने अध्यापकों की इन परेशानियों का ध्यान में आने के बाद इस संबंध में क्लैरिफिकेशन जारी कर दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर किसी भी कर्मचारी व अध्यापक की मेडिकल व मैटरनिटी लीव के काल में ट्रांसफर हो जाती है, तो वे अपनी छुट्टी की समय सीमा पूरी करने के बाद अपने नए स्टेशन पर ही जाएंगे।

इससे पहले, मेडिकल या मैटरनिटी लीव के दौरान ट्रांसफर वाले शिक्षकों की हाजरी रिपोर्ट पिछले स्कूल में होती थी क्योंकि वहीं से उन्होंने अपनी छुट्टी अप्रूव करवाई होती है। ऐस में छुट्टी के कार्यकाल के दौरान ही विभाग की तरफ से ट्रांसफर कर देने से उनकी ज्वाइनिंग को लेकर असमंजस बना रहता है कि वे आखिर ज्वाइन करें तो कहां करें। विभाग की तरफ से ट्रांसफर के आदेश मिलने के बाद संबंधित स्कूल के मुखी की तरफ से उन्हें रिलीव कर दिया जाता है। इस वजह से जब वे छुट्टी खत्म करने के बाद अपने पुराने स्कूल जाते हैं तो उन्हें यही कहा जाता है कि वे अपनी नए स्टेशन पर जाएं। इस दुविधा में शिक्षकों को कभी इधर तो कभी उधर के चक्कर लगाने पड़ते हैं और वे मानसिक तनाव की स्थिति में आ जाते हैं। 

नए स्टेशन पर पूरी होगी सारी प्रक्रिया

शिक्षा सचिव ने कहा कि मेडिकल या मैटरनिटी लीव में ट्रांसफर होने पर अपनी रिपोर्टिंग की कार्रवाई पूरी करने के बाद हाजरी सुनिश्चित करें। इन निमयों को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए उनकी तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंटरी और जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी को दो दिन पहले ही आदेश जारी किए गए हैं। किस भी सूरत में अध्यापकों को छुट्टी का समय पूरा करने के बाद उनकी ज्वाइनिंग में परेशानी न आए।

यह भी पढ़ें - India Wins Hockey Bronze: 5 पंजाबी भारत की जीत के हीरो- सिमरनजीत, हार्दिक, हरमनप्रीत, रूपिंदर पाल और गुरजंट सिंह; ऐसे दागे गोल

chat bot
आपका साथी