Punjab Schools Open News : जालंधर के 273 सरकारी और 17 CBSE स्कूलों के दरवाजे स्टूडेंट्स के लिए खुले, इन बातों का रखना होगा ध्यान

कोरोना की दूसरी लहर के डर से बंद हुए स्कूल आज से यानी कि सोमवार से खुल रहे हैं। इसमें जिले के दसवीं से 12वीं तक के 273 सरकारी स्कूल और 17 सीबीएसई स्कूल शामिल हैं जबकि बाकी बचे स्कूल आने वाले दिनों में खुलेंगे

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:26 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:26 AM (IST)
Punjab Schools Open News : जालंधर के 273 सरकारी और 17 CBSE स्कूलों के दरवाजे स्टूडेंट्स के लिए खुले, इन बातों का रखना होगा ध्यान
स्कूल तो खुल रहे हैं, मगर सभी में कोविड-19 की गाइडलाइंस का ध्यान अवश्य रखना होगा।

जासं, जालंधर। कोरोना की दूसरी लहर के डर से बंद हुए स्कूल आज से यानी कि सोमवार से खुल रहे हैं। इसमें जिले के दसवीं से 12वीं तक के 273 सरकारी स्कूल और 17 सीबीएसई स्कूल शामिल हैं, जबकि बाकी बचे स्कूल आने वाले दिनों में खुलेंगे, जिनमें से इक्का-दुक्का स्कूलों की तरफ से अभी दिन तय नहीं किया गया है। उनकी तरफ से अभिभावकों की कंसेंट लेने के बाद हालात देखे जाएंगे। बता दें कि इन 273 में 152 सेकेंडरी यानी कि 11 से 12वीं के स्कूल आते हैं, जबकि 121 हाई में दसवीं के सभी स्कूल शामिल हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरिंदरपाल सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि स्कूल तो खुल रहे हैं, मगर सभी में कोविड-19 की गाइडलाइंस का ध्यान अवश्य रखना होगा। स्कूल मुखियों को सभी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने होंगे। यूं तो लगभग सारे स्टाफ को वैक्सीन स्कूलों में लग चुकी है, मगर ऐसा कोई भी सदस्य हो जिसे वैक्सीन नहीं लगा हो वो स्कूल नहीं आ सकता है। क्योंकि सिंगल व डब्बल डोज वाले ही सरकार की गाइडलाइंस के तहत ही स्कूल आएंगे। जिन विद्यार्थियों की अभिभावकों की कंसेंट अभी नहीं मिली है वे सोमवार को भी ला सकते हैं, मगर बिना कंसेंट के विद्यार्थियों को स्कूल में नहीं बुलाकर पढ़ाया जा सकता है।

-------------

- इन बातों का रखेंगे विशेष ध्यान

शिक्षक और विद्यार्थियों का मास्क पहन कर आना अनिवार्य

प्रत्येक बैंच पर एक ही विद्यार्थी बैठेगा

बड़े डब्बल डेस्क पर दो विद्यार्थी भी बैठ सकेंगे।

कक्षाओं में प्रापर दूरी पर सीटिंग अरेंजमेंट अनिवार्य

हैंड सैंनिटाइजर व पानी की बोतल लेकर आएंगे बच्चे अपनी-अपनी

हैंड शेक व हाथ मिलाने से भी परहेज रखे विद्यार्थी

पैन-पैंसिल, किताबें आदि शेयरिंग नहीं होगी।

जिन शिक्षकों व स्टाफ को वैक्सीन लगी वही स्कूल आ सकेगा।

सिंगल डोज वाले भी आ सकते हैं स्कूल में।

18 साल से अधिक आयु के विद्यार्थी को भी वैक्सीन अनिवार्य।

स्कूल प्रवेश पर बाडी टैंपरेचर देखा जाएगा, अधिक होने पर घर वापसी।

------------

- आज यह स्कूल खुलेंगे

संस्कृति केएमवी स्कूल

सीजेएस पब्लिक स्कूल

एमजीएन स्कूल अर्बन अस्टेट फेस-2

एमजीएन स्कूल आदर्श नगर

डिप्स अर्बन अस्टेट फेस-1

डिप्स स्कूल करोलबाग

डिप्स स्कूल सूरानुस्सी

सेंट सोल्जर स्कूल मंडी रोड सेंट सोल्जर स्कूल बस्ती मिट्ठू

सेंट सोल्जर स्कूल मॉडल हाउस

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल लद्देवाली

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल धीना

सेंट सोल्जर स्कूल वरियाणा

सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल खांबड़ा

सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नंगल करारखां

सेंट सोल्जर स्कूल फ्रेंड्स कॉलोनी

सेंट सोल्जर स्कूल लंमा पिंड

--------------------

- 28 जुलाई से यह खुलेंगे

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग

एपीजे स्कूल रामामंडी

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन माडल टाउन

इनोसें हार्ट्स स्कूल लोहारां

रायल वर्ल्ड स्कूल

यह खुलेंगे दो अगस्त से

सीटी वर्ल्ड स्कूल

सीटी पब्लिक स्कूल

यह स्कूल अभी नहीं

दिल्ली पब्लिक स्कूल

पुलिस डीएवी स्कूल

chat bot
आपका साथी