जालंधर बस स्टैंड पर पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर ने मास्क न लगाने पर चार मुलाजिमों पर की कार्रवाई

कोविड से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस को लागू करवाने के लिए पंजाब रोडवेज प्रबंधन सख्त होता दिखाई दे रहा है। पंजाब रोडवेज जालंधर 1 के जनरल मैनेजर नवराज बातिश की तरफ से जालंधर के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल पर चेकिंग की गई।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:17 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:17 PM (IST)
जालंधर बस स्टैंड पर पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर ने मास्क न लगाने पर चार मुलाजिमों पर की कार्रवाई
कोविड से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस को लागू करवाने के लिए पंजाब रोडवेज प्रबंधन सख्त हो गया है।

जालंधर, जेएनएन। कोविड वायरस से बचाव के लिए सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस को लागू करवाने के लिए पंजाब रोडवेज प्रबंधन सख्त होता दिखाई दे रहा है। पंजाब रोडवेज जालंधर 1 के जनरल मैनेजर नवराज बातिश की तरफ से जालंधर के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बसों में सवार होने वाले यात्रियों व पंजाब रोडवेज स्टाफ की तरफ से मास्क के उपयोग को सुनिश्चित करवाया गया। इसके अलावा शारीरिक दूरी व हाथ धोने की व्यवस्था को भी देखा गया। हालांकि इस चेकिंग के दौरान पंजाब रोडवेज के ही 4 स्टाफ सदस्य बिना मास्क के पाए गए।

जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने बताया कि पंजाब रोडवेज जालंधर 1, लुधियाना, बटाला एवं पठानकोट डिपो का एक-एक मुलाजिम नियमों का पालन करता नहीं पाया गया। इस वजह से चारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जालंधर एक के मुलाजिम पर वह खुद कार्रवाई करेंगे, जिसमें जुर्माना भी लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लुधियाना, पठानकोट एवं बटाला डिपो को संबंधित मुलाजिमों की तरफ से नियमों का पालन न करने संबंधी जानकारी भेज दी गई है और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश भी की गई है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी