Punjab Roadways Contractual Staff Strike: शाम ढलते ही बसों की किल्लत बढ़ी; अमृतसर, बटाला, तरनतारन के लिए भारी भीड़

हरियाणा रोडवेज की विभिन्न स्थानों से जालंधर बस स्टैंड पहुंच रही बसों में पीछे से ही रश आ रहा था। इस वजह से जालंधर बस स्टैंड से सवारियों को बैठने के लिए जगह नहीं मिली। अमृतसर बटाला और तरनतारन जाने के लिए यात्रियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी रही है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 04:57 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 04:57 PM (IST)
Punjab Roadways Contractual Staff Strike: शाम ढलते ही बसों की किल्लत बढ़ी; अमृतसर, बटाला, तरनतारन के लिए भारी भीड़
सोमवार शाम जालंधर बस स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़। जागरण

जागरण संवाददाता, जालंधर। दिन भर लगभग सामान्य तौर पर चला यात्रियों का आवागमन शाम ढलते ही मुश्किल में पड़ गया है। शाम ढलते ही बसों की भारी-भरकम किल्लत देखने को मिल रही है। टिकट लेकर खर्च करके जाने को तैयार महिला यात्रियों को निजी बसें भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। हरियाणा रोडवेज की विभिन्न स्थानों से जालंधर बस स्टैंड पहुंच रही बसों में पीछे से ही रश आ रहा था। इस वजह से जालंधर बस स्टैंड से सवारियों को बैठने के लिए जगह नहीं मिली। शाम के समय यात्रियों की संख्या में हुए इजाफे की वजह कार्यालयों में छुट्टी होना भी था। इस वजह से शाम 4:00 बजे के बाद बस स्टैंड पर यात्रियों का हुजूम इकट्ठा होता चला गया। उधर, अमृतसर, बटाला और तरनतारन रूट पर जाने के लिए यात्रियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी रही है।

इस बीच, दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले यात्रियों को शाम 4 बजे के बाद बसें मिलना शुरू हो गई थी। वजह यह थी कि जो बसें रात को चलकर दिल्ली से सुबह पंजाब के विभिन्न शहरों में पहुंची थी। वह शाम के समय वापसी कर रही थी। इस वजह से यात्रियों को दिल्ली आदि स्थानों के लिए बस लेने में कोई परेशानी नहीं पेश हुई।

सोमवार शाम जालंधर बस स्टैंड पर जमा यात्रियों की भारी भीड़। सबसे ज्यादा परेशानी अमृतसर, बटाला और तरनतारन रूट के यात्रियों को हो रही है।

मंगलवार को भी जारी रहेगी कांट्रेक्ट वर्कर्स की हड़ताल

कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन की तरफ से सोमवार को शुरू की गई हड़ताल अनिश्चितकालीन है, जिससे मंगलवार को भी जारी रहने की संभावना है। इस वजह से मंगलवार को भी पंजाब की सरकारी बसें उपलब्ध नहीं हो सकेंगी। कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन की तरफ से मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने की घोषणा की गई है। कांट्रेक्ट वर्कर्स की हड़ताल के चलते धुआंधार से ज्यादा पनबस एवं पीआरटीसी की बसें सड़क से हट गई हैं। इससे पूरे पंजाब की यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा है। दिन में तो निजी बसों के साथ-साथ सीटीयू और हरियाणा रोडवेज की बसों के सहारे यात्रियों को राहत मिलती रही लेकिन शाम ढलते ही बसों की किल्लत हो गई है।

chat bot
आपका साथी