बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के फैसले को सीनियर सिटीजन सेल ने सराहा

पंजाब में बीएसएफ का दायरा बढ़ाने का भाजपा के सीनियर सिटीजन सेल ने स्वागत किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:17 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:17 PM (IST)
बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के फैसले को सीनियर सिटीजन सेल ने सराहा
बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के फैसले को सीनियर सिटीजन सेल ने सराहा

जागरण संवाददाता, जालंधर : पंजाब में बीएसएफ का दायरा बढ़ाने का भाजपा के सीनियर सिटीजन सेल ने स्वागत किया है। जिलाध्यक्ष कांत करीर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ कम करने और घुसपैठ को रोकने के लिए ही बीएसएफ का दायरा बढ़ाकर 50 किलोमीटर किया है। इससे पंजाब में अमन-शांति बहाल होगी और लोगों की सुरक्षा भी बढ़ेगी। भाजपा नेता ओमप्रकाश सप्पल ने कहा कि पंजाब में बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के बाद यहां पर होने वाली नशीले पदार्थों की तस्करी तथा अवैध हथियारों की घुसपैठ पर भी निश्चित रूप से लगाम लगेगी। सप्पल ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों से पंजाब में नशे तथा हथियारों की आमद की संभावना बनी रहती है। जिससे पंजाब के लोग खुद को अक्सर असुरक्षित महसूस करते हैं। इस अवसर पर राजेश मोहन बजाज, महासचिव वीरेंद्र अरोड़ा, सचिव सुधीर कुमार, सतीश धीर, दविदर बहल, पंकज गुप्ता, राजेश मोहन बजाज सहित सदस्य मौजूद रहे

chat bot
आपका साथी