Surjit Hockey: सेमीफाइनल में जगह बनाने को मैदान में उतरेगी पंजाब पुलिस की टीम, आर्मी इलेवन से आज मुकाबला

Surjit Hockey Tournament पंजाब पुलिस अपना दूसरा मैच जीतती है तो सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। पंजाब पुलिस ने अपना पहला मैच रेल कोच फैक्ट्री टीम से जीत चुकी है। बुधवार को उसका मुकाबला आर्मी इलेवन के साथ होगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:01 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:01 AM (IST)
Surjit Hockey: सेमीफाइनल में जगह बनाने को मैदान में उतरेगी पंजाब पुलिस की टीम, आर्मी इलेवन से आज मुकाबला
सुरजीत हाकी टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सांकेतिक चित्र।

कमल किशोर, जालंधर। 38वें इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट में बुधवार को पंजाब पुलिस टीम की टीम सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए उतरेगी। उसका मुकाबला आर्मी इलेवन के साथ होगा। पंजाब पुलिस अपना दूसरा मैच जीतती है तो सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। पंजाब पुलिस ने अपना पहला मैच रेल कोच फैक्ट्री टीम से जीत चुकी है। पंजाब पुलिस ने आरसीएफ को 1-0 गोल से हराया था। गत मंगलवार को इंडियन नेवी ने लगातार दूसरा मैच गंवाया है। टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। दूसरा मैच इंडियन एयर फोर्स व बीएसएफ के बीच खेला जा रहा है। मंगलवार को इंडियन आयल ने इंडियन नेवी को 5-2 गोल से हरा दिया है। वहीं, दूसरे मैच में सीआरपीएफ ने कैग को 4-2 गोल से हरा दिया।

कुल 12 टीमें ले रही हैं हिस्सा

टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार टूर्नामेंट सुरजीत हाकी खेल मैदान में नहीं बल्कि आर्मी के कटोच स्टेडियम में खेला जा रहा है। 12 टीमों को 4 पूल में विभाजित किया गया है। हर पूल में तीन टीमों को रखा गया है। पहला मैच तीन बजे शुरू होगा। सोसायटी को टूर्नामेंट करवाते 37 वर्ष हो चुके हैं। विजेता टीम को पांच लाख की राशि से नवाजा जाएगा। पिछले वर्ष पंजाब एंड सिंध बैंक टीम टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी पर कब्जा किया था।

चार पूल में बनाकर टीमों को किया विभाजित

पूल ए- पंजाब नेशनल बैंक, दिल्ली, इंडियन आयल कारपोरेशन मुंबई, इंडियन नेवी मुंबई

पूल-बी- पंजाब पुलिस, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, आर्मी इलेवन दिल्ली

पूल-सी- पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडिया एयर फोर्स दिल्ली, बीएसएफ जालंधर

पूल-डी-रेलवे स्पोर्ट्स, सीआरपीएफ, कंपट्रोलर एंड आडिटर जनरल आफ इंडिया, दिल्ली

सबसे अधिक 11 बार पंजाब एंड सिंध बैंक ने जीती ट्राफी 

पंजाब एंड सिंध बैंक ने 11 बार टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी पर कब्जा किया है। पांच बार पंजाब पुलिस टीम ने ट्राफी जीती है। बीएसएफ ने दो बार खिताब जीता है। आर्मी इलेवन और भारत पेट्रोलियम 2-2 बार विजेता रहे हैं। इंडियन आयल ने चार बार विजेता ट्राफी पर कब्जा किया है।

chat bot
आपका साथी