पंजाब में नशा तस्कर जरनैल राम की 2 करोड़ से ज्यादा की जायदाद फ्रीज, नवांशहर में हुई कार्रवाई

नवां शहर पुलिस की ओर से इस वर्ष कुल 15 लोगों के जायदाद फ्रीज करवाने के मामले नई दिल्ली भेजे गए थे जिसमें 14 केसों में 17 व्यक्तियों की कुल पांच करोड़ 55 लाख 8870 रुपये की जायदाद फ्रीज की गई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 04:53 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 04:53 PM (IST)
पंजाब में नशा तस्कर जरनैल राम की 2 करोड़ से ज्यादा की जायदाद फ्रीज, नवांशहर में हुई कार्रवाई
जरनैल राम उर्फ जैली की नशे के कारोबार से कमाई गई संपत्ति जब्त कर ली गई है। सांकेतिक चित्र।

जासं, नवांशहर। पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को नशा तस्कर थाना औड़ के गांव गड़ापड़ के रहने वाले जरनैल राम की कुल 2 करोड़ 51 लाख 43 हजार रुपये की जायदाद फ्रीज करवाया दिया है। एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि जरनैल राम उर्फ जैली की नशे के कारोबार से कमाई गई संपत्ति को कंपीटेंट अथारिटी के निर्देश पर डीएसपी लखबीर सिंह तालमेल करके फ्रीज करवाया है।

इन संपत्तियों को किया गया जब्त

जरनैल राम के दो रिहायशी मकान। इसमें 38 मरले में बनी एक कोठी की कीमत 1,73,5450 रुपये और 12 मरले में बने दूसरे मकान की कीमत 46 लाख 14 हजार रुपये हैं। इसके अलावा उसकी पत्नी के नाम पर 15 कनाल 17 मरले की जमीन, जिसकी कीमत 27 लाख 31 हजार 289 रुपये है। इसके अलावा 1,07100 रुपये की कीमत का चार मरले का प्लाट, चार लाख की कीमत का एक स्वराज ट्रैक्टर, साढ़े चार लाख की कीमत का एक महिंद्रा टीयूवी 300 कार, एक लाख 25 हजार की कीमत का एक महिंद्रा ट्विटो कार, छह लाख 50 हजार रुपये कीमत की एक हुंडई आई -20 कार, 30 हजार की कीमत का एक हीरो मैस्ट्रो स्कूटी, एक लाख 25 हजार रूपये कीमत का एक बुलेट मोटरसाइकिल, 65 हजार रुपये कीमत की टीवीएस मोटरसाइकिल, पत्नी सुखजीत कौर के औड़ स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया में 15 लाख 45 हजार 156 रुपये, सेंट्रल कोआप्रेटिव बैंक औड़ में छह लाख 97 हजार 191 रूपये, जरनैल राम के बेटे गुरचढ़त सिंह व उसकी पत्नी के सांझे खाते में 13 लाख 600 रुपये को जब्त करवाया गया है।

अन्य स्मग्लरों की जायदाद भी फ्रीज

डीएसपी लखवीर सिंह ने बताया कि इसके अलावा जिला पुलिस ने वर्ष 2021 के दौरान मुकंदपुर की मनजीत कौर, राहों के सुरजीत राम, लक्खपुर के मनजीत सिंह, जब्बोवाल की गुरमेल कौर, लंगड़ोया की सर्वजीत कौर, लंगड़ोया के हरप्रीत, बलाचौर के जतिंदर सिंह, औड़ के कमलजीत, नवांशहर के मैकी, नवांशहर के सर्बजीत, रोपड़ के गुरदत्त सिंह, गढ़शंकर के रणजीत सिंह, लंगड़ोया की परमजीत, थांदिया की रणदीप कौर, थांदिया के सोहन लाल, खमाचों के कुलवरण सिंह की कुल तीन करोड़ 14 लाख 65 हजार 845 रुपये की जायदाद फ्रीज करवाई है। जिला पुलिस की ओर से इस वर्ष कुल 15 लोगों के जायदाद फ्रीज करवाने के मामले नई दिल्ली भेजे गए थे, जिसमें 14 केसों में 17 व्यक्तियों की कुल पांच करोड़ 55 लाख 8870 रुपये की जायदाद फ्रीज की गई है।

chat bot
आपका साथी