पाकिस्तान बार्डर पर फिर हथियार मिले ; तरनतारन में 4 पिस्तौल, 3 मैगजीन और 2 किलो हेरोइन बरामद

अब पंजाब पुलिस आस-पास के गांव में उन लोगों की पहचान कर रही है जिन्हें कंटीली तार के पास इन हथियारों की खेप और हेरोइन को उठाने पहुंचना थाl खबर के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही हैl

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 01:25 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 01:25 PM (IST)
पाकिस्तान बार्डर पर फिर हथियार मिले ; तरनतारन में 4 पिस्तौल, 3 मैगजीन और 2 किलो हेरोइन बरामद
पुलिस ने बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट (बीओपी) धर्मा पर वीरवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया थाl

जागरण संवाददाता, अमृतसर। भारत-पाक सीमा पर स्थित तरनतारन के डल्ला गांव से अमृतसर देहात पुलिस ने चार पिस्टल तीन मैगजीन और 2 किलो हेरोइन बरामद की हैl बीएसएफ के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस ने बार्डर आब्जर्विंग पोस्ट (बीओपी) धर्मा पर वीरवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया थाl अब पंजाब पुलिस आस-पास के गांव में उन लोगों की पहचान कर रही है, जिन्हें कंटीली तार के पास इन हथियारों की खेप और हेरोइन को उठाने पहुंचना थाl खबर के संबंध में और जानकारी जुटाई जा रही हैl

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों अमृतसर देहाती पुलिस एक 8 किलो हेरोइन बरामद कर चुकी हैl इसके साथ ही हैंड ग्रेनेड और आरडीएक्स का जखीरा भी बरामद हो चुका हैl लगातार हो रही बरामद क्यों के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैंl अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में हथियारों हेरोइन की ओर बरामद मियां हो सकती हैंl यही नहीं सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर भारत-पाक सीमा के पास रहने वाले दो दर्जन से ज्यादा कुख्यात तस्कर निशाने पर हैंl

एक दिन पहले 2 हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार हुआ था आतंकी

बता दें कि पाकिस्तान लगातार पंजाब में हिंसा फैलाने की कोशिश में लगा रहता है। एक दिन पहले अमृतसर देहात पुलिस ने सरूप सिंह नाम के आतंकवादी को दो हैंड ग्रेनेड के साथ दबोचा था। उससे प्रारंभिक पूछताछ में पता चला था कि विदेश में बैठे आतंकवादियों की शह पर वह अमृतसर और लुधियाना में धमाके करने की फिराक में था। इस काम के लिए वह बाकायदा इंटरनेट वीडियो के जरिये विदेश में बैठे आतंकी आकाओं से ट्रेनिंग ले रहा था। अगस्त में पंजाब पुलिस ने अमृतसर के दो आतंकवादियों को टिफिन बम और हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा था। वहीं, जालंधर से पूर्व जत्थेदार जसवीर सिंह रोडे के बेटे गुरमुख सिंह को टिफिन, आरडीएक्स और अन्य गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। 

chat bot
आपका साथी