Punjab Farmers Protest: पंजाब में 69 ट्रेनें कैंसिल, 36 शॉर्ट टर्मिनेट; 18 के रूट डायवर्ट

शनिवार को कैंसिल होने वाली ट्रेनों की संख्या अब बढ़कर 69 हो गई है। किसानों के धरने की वजह से सवा सौ के लगभग ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है जिसमें 18 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है और 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 11:45 AM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 11:20 PM (IST)
Punjab Farmers Protest: पंजाब में 69 ट्रेनें कैंसिल, 36 शॉर्ट टर्मिनेट; 18 के रूट डायवर्ट
जालंधर मे किसानों के धरने को लेकर 50 ट्रेनें रद की गई है। (जागरण)

जालंधर [मनु पाल शर्मा]। Punjab Farmers Protest : गन्ने के बकाये की मांग को लेकर जालंधर में हाईवे एवं रेल मार्ग के ऊपर किसानों के धरने की वजह से लुधियाना-जम्मू एवं अमृतसर-लुधियाना रेल खंड पर रेल यातायात ठप होकर रह गया है। बीते कल से जारी किसानों के धरने की वजह से कुल 107 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे के फिरोजपुर मंडल की तरफ से उपलब्ध करवाई गई जानकारी के मुताबिक  धरने के चलते 69 ट्रेनाें काे रद कर दिया है। शनिवार सुबह छह बजे तक 50 ट्रेनों को कैंसिल किया जा चुका है। इसके साथ ही शाम काे 19 अन्य ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है।

शनिवार को कैंसिल होने वाली ट्रेनों की संख्या अब बढ़कर 69 हो गई है। किसानों के धरने की वजह से सवा सौ के लगभग ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है जिसमें 18 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है और 36 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है।

किसानों की तरफ से शुक्रवार को सुबह 11 बजे जालंधर छावनी रेलवे स्टेशन के बिल्कुल नजदीक से तनु वाली में के समक्ष हाईवे पर धरना शुरू किया गया था। दोपहर 3:50 के लगभग किसानों की तरफ से रेलवे ट्रैक के ऊपर भी धरना दे दिया गया। जिस वजह से रेल यातायात बाधित होकर रह गया।

इसी मध्य दिल्ली जाने वाली शाने पंजाब एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक पावर के साथ अमृतसर से रवाना की जा चुकी थी। जो 4:22 के लगभग जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन को वहीं रोक लिया गया। लगभग ढाई घंटे तक ट्रेन को जालंधर में ही रोका गया और उसके बाद ट्रेन को वाया नकोदर लुधियाना रवाना करने का निर्णय लिया गया। सिंगल लाइन जालंधर-नकोदर रेलखंड की अभी तक इलेक्ट्रिफिकेशन नहीं हुई है। इस वजह से इलेक्ट्रिक पावर के आगे डीजल पावर लगाकर वाया नकोदर ट्रेन को रवाना किया गया। इसके बाद शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों पिछड़ना शुरू हो गई और शुक्रवार रात तक 12 ट्रेनों को रद करने की घोषणा की गई थी।

फिरोजपुर रेल मंडल से उपलब्ध करवाई की जानकारी के मुताबिक अमृतसर-मुंबई के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 02904, अमृतसर-देहरादून के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 04664, जम्मू तवी-हावड़ा के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 02332, जम्मू तवी पुणे के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 01078, वैष्णो देवी कटरा न्यू दिल्ली के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 02462, होशियारपुर-दिल्ली के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 04012, जम्मू तवी बाड़मेर के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 04662, जम्मू तवी गुवाहाटी के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 05654 तथा अमृतसर चंडीगढ़ के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 04562 को रद्द कर दिया गया। चंडीगढ़-अमृतसर, जम्मू तवी-बाड़मेर एवं जम्मू-गुवाहाटी के मध्य चलने वाली ट्रेनों शनिवार के लिए भी रद्द कर दिया गया है।

सहरसा से आ रही ट्रेन संख्या 04687 को लुधियाना में शार्ट टर्मिनेट किया गया। इसी तरह से चंडीगढ़ से अमृतसर की तरफ आ रही ट्रेन संख्या 04541 को भी लुधियाना में ही शॉर्ट टर्मिनेट कर देना पड़ा। नई दिल्ली अमृतसर एवं नई दिल्ली जालंधर एक्सप्रेस भी लुधियाना में शार्ट टर्मिनेट की गई। अमृतसर नई दिल्ली, अमृतसर नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन, अमृतसर तिनसुकिया एक्सप्रेस ट्रेन तथा श्री वैष्णो देवी कटरा न्यू दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को वाया नकोदर, फिल्लौर, लुधियाना चलाया गया। जम्मू तवी वाराणसी के मध्य चलने वाली ट्रेन संख्या 02238 को वाया जालंधर लोहिया खास नकोदर लुधियाना चलाया गया इसी तरह से अमृतसर आ रही पश्चिम एक्सप्रेस, सचखंड स्पेशल एक्सप्रेस एवं सहरसा से आ रही ट्रेन को वाया लुधियाना फिल्लौर नकोदर चलाया गया। अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस को रात 10:30 बजे तथा अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस को रात 10:00 बजे चला जाने की सूचना है।

chat bot
आपका साथी