कोरोना महामारी के प्रबंधों को लेकर पंजाब सरकार फेल : भगत

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में सरकार फेल साबित हुई है। यह बात मोहिंदर भगत ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 04:17 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 04:17 AM (IST)
कोरोना महामारी के प्रबंधों को लेकर पंजाब सरकार फेल : भगत
कोरोना महामारी के प्रबंधों को लेकर पंजाब सरकार फेल : भगत

जागरण संवाददाता, जालंधर

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में पंजाब सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। आज अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों, आक्सीजन कमी से जनता में त्राहिमाम मचा है और वेंटीलेटरों का कोई प्रबंध ही नहीं है। इस कारण रोजाना कोरोना के केसों व मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। ये बातें प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिदर भगत ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से भेजे वेंटीलेटर कबाड़ बन रहे हैं। कारण, सरकार के पास इन्हें चलाने वाला स्टाफ ही नहीं है। आज लोग रेमडेसिविर के लिए लाइनों में लगे हैं और ब्लैक में लेने को भी तैयार हैं। प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों के लिए सरकार की लापरवाही जिम्मेदार है।

chat bot
आपका साथी