पंजाब के साढ़े 13 लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगी वर्दियां, शिक्षा विभागने सभी जिलों के लिए फंड हुआ जारी

पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से आठवीं तक के कक्षा की सभी लड़कियों को वर्दियां दी जानी है। जिसे लेकर विभाग की तरफ से 600 रुपये प्रति विद्यार्थी के हिसाब से खर्च किया जाएगा। जिसके तहत जिलों के 1348632 छात्राओं को 809179200 लाख रुपये का फंड जारी कर दिया है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 12:24 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 12:24 PM (IST)
पंजाब के साढ़े 13 लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगी वर्दियां, शिक्षा विभागने सभी जिलों के लिए फंड हुआ जारी
जालंधर के 92004 वर्दियों के लिए विद्यार्थियों को 55202400 बजट जारी हुई हैं।

जालंधर, जेएनएन। शिक्षा विभाग की तरफ से आठवीं तक के कक्षा की सभी लड़कियों को वर्दियां दी जानी है। जिसे लेकर विभाग की तरफ से 600 रुपये प्रति विद्यार्थी के हिसाब से खर्च किया जाएगा। जिसके तहत सभी जिलों के 1348632 छात्राओं को 809179200 लाख रुपये का फंड जारी कर दिया है। इनमें जालंधर के 92004 विद्यार्थियों के लिए 55202400 बजट जारी हुई हैं।

बता दें कि सूबे के सभी जिलों से 765024 सभी वर्गों की लड़कों के लिए 459014400 लाख रुपये और 508436 एससी लड़कों के लिए 305061600 लाख रुपये और 75172 बीपीएल लड़कों के लिए 45103200 लाख रुपये का बजट शामिल है। वर्दियों के लिए कपड़े की खरीद स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों की तरफ से की जाएगी और इसमें कोई भी इंटरफेयरेंस नहीं करेगा। यही नहीं उन्हें किसी भी खास दुकान से वर्दियों के लिए कपड़ा खरीदने आदि के लिए भी दवाब नहीं बनाया जा सकता। फिर वो चाहे ब्लाक प्राइमरी एजुकेशन अफसर या खुद जिला शिक्षा अधिकारी ही क्यूं न हो। इस संबंध में सभी को खास ध्यान रखना होगा।

स्कूल मुखियों को विद्यार्थियों के नाप के अनुसार वर्दियां मिले इसके लिए भी खास ध्यान रखना होगा। जिसके लिए विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलवाया जा सकता है मगर उनके अभिभावकों को स्कूल बुलवाकर बच्चों का नाप ले सकते हैं। ताकि किसी प्रकार की दिक्कत व परेशानी न हो। स्कूल मुखियों को वर्दियों की डिस्ट्रिब्यूशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभाग को सर्टिफिकेट भेजना होगा कि उनकी तरफ से सभी वर्दियां बच्चों के नाप के हिसाब से बांट दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी