Punjab Covid Cases Update : पंजाब में कोरोना संक्रमण के 24 नए केस, पठानकोट में सबसे ज्यादा 8 केस

Punjab Covid Cases Update पंजाब में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 24 नए केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा आठ लोग पठानकोट में पाजिटिव पाए गए। वहीं 28 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। सेहत विभाग के अनुसार राज्य में 99763 लोगों का टीकाकरण किया गया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 08:56 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 08:56 AM (IST)
Punjab Covid Cases Update : पंजाब में कोरोना संक्रमण के 24 नए केस, पठानकोट में सबसे ज्यादा 8 केस
Punjab Covid Cases Update पंजाब में कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं।

जागरण टीम, जालंधर। Punjab Covid Cases Update पंजाब में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 24 नए केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा आठ लोग पठानकोट में पाजिटिव पाए गए। वहीं 28 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। सेहत विभाग के अनुसार राज्य में 99763 लोगों का टीकाकरण किया गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 259 रह गई है। इनमें से 18 मरीज आक्सीजन और एक मरीज वेंटीलेटर सपोर्ट पर है।

गुरदासपुर में कोरोना के तीन मरीज हुए ठीक

गुरदासपुर में वीरवार को कोई भी कोरोना पाजिटिव नहीं पाया गया। हालांकि तीन लोगों ने कोरोना को मात दी है। किसी की कोरोना के चलते मौत नहीं हुई। सिविल सर्जन डा. हरभजन राम मांडी ने बताया कि जिले में अब तक 1077524 लोगों की सैंपलिंग जा चुकी है। जबकि 22 हजार 361 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है। मरने वालों का आंकड़ा 799 पर थमा हुआ है। उधर, जिले में अब तक 21 हजार 538 लोगों ने कोरोना को मात दे चुके है। जिले में एक्टिव केस 24 हैं।

होशियारपुर में कोरोना के तीन नए मामले आए

होशियारपुर में वीरवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए है, राहत इस बात की रही कि आज कोई मौत नहीं हुई। बता दें कि गत दिवस कोरोना के कारण व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिला में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 982 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1017 नए सैंपल लिए गए, जबकि 1178 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 30785 हो गई है। कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 879049 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 849829 सैंपल नेगेटिव, जबकि 1042 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है. 1273 सैंपल इनवैलिड है और अब तक मौतों की संख्या 982 है. एक्टिव केसों की संख्या 13 है जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 29790 है।

chat bot
आपका साथी