भंगड़ा वर्ल्ड कप पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गबरुओं का कब्जा, मुटियारों की प्रस्तुति पर तालियों से गूंजा आडिटोरियम

भंगड़ा वर्ल्ड कप में शुरुआती परफार्मेंस अमृतसर रियल फोक भंगड़ा अकादमी ने दी। इसके बाद जीएसजी खालसा कालेज लुधियाना और फोक आर्ट लवर अकादमी चंडीगढ़ परफार्मेंस देकर शानदार माहौल बनाया। फिर जैसे ही अनखी मुटियारा चंडीगढ़ टीम ने प्रस्तुति शुरू कि तो सारा आडिटोरियम तालियों से गूंज उठा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 03:53 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:09 PM (IST)
भंगड़ा वर्ल्ड कप पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गबरुओं का कब्जा, मुटियारों की प्रस्तुति पर तालियों से गूंजा आडिटोरियम
लायलपुर खालसा कालेज फार वीमेन में प्रस्तुति देते हुए विद्यार्थी। जागरण

जासं, जालंधर। लायलपुर खालसा कालेज फार वीमेन में भंगड़ा वर्ल्ड कप की चैंपियनशिप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के नाम रही। अनखी मुटियारा चंडीगढ़ की टीम की भंगड़ा प्रस्तुति को भी खूब वाहवाही मिली। रविवार सुबह बारिश के कारण आयोजन स्थल लायलपुर खालसा कालेज फार वीमेन के आडिटोरियम में शिफ्ट हो गया था। इसके बावजूद, विद्यार्थियों ने अपने टैलेंट की चमक से सबका दिल जीत लिया। भंगड़ा प्रेमियों का जोश भी प्रतिभागी टीमों से कुछ कम नहीं था। हाल पूरी तरह से पैक हो चुका था और हर टीम के स्टेज पर आने से लेकर उनकी परफार्मेंस के साथ-साथ तालियों की गड़गड़ाहट, हूटिंग से उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा था। ढोल की थाप पर स्टेज के नीचे खड़े युवा भी थिरक रहे थे।

आफलाइन वर्ल्ड कप मुकाबले में शुरुआती परफार्मेंस अमृतसर रियल फोक भंगड़ा अकादमी की तरफ से दी गई। इसके बाद जीएसजी खालसा कालेज, लुधियाना और फोक आर्ट लवर अकादमी, चंडीगढ़, परफार्मेंस देकर शानदार माहौल बनाया। इसके बाद जैसे ही अनखी मुटियारा चंडीगढ़ की टीम ने भांगड़ा की प्रस्तुति शुरू कि तो सारा आडिटोरियम तालियों से गूंज उठा। बेहतरीन परफार्मेंस देने पर 11 हजार रुपये का पुरस्कार अनखी मुटियारा टीम को दिए गए। मुकाबले में लगभग 15 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके नतीजे रविवार देर शाम तक जारी हो पाएंगे।

बता दें कि इससे पहले लायलपुर खालसा कालेज की तरफ से विदेशी भांगड़ा प्रेमियों के लिए करवाए गए आनलाइन वर्ल्ड कप के मुकाबलों में सी-1 वर्ग में बेस्ट डांसर सुखप्रीत सिंह शान ए पंजाब आर्ट्स क्लब वैंकुवर चुने गए। दूसरे स्थान पर अर्शप्रीत कौर पंजाबी फोक डांस अकादमिक एडनिटन और हरदीप सिंह शमरोक भांगड़ा आयरलैंड तीसरे स्थान पर रहे।

इन मुकाबलों में इंटली, कनाडा, आयरलैंड, हांगकांग, अस्ट्रेलिया की आनलाइन में 15 टीमों ने भाग लिया। मुकाबले के लिये टीमों को तीन भागों में बांटा गया था। इस अवसर पर गवर्निंग काउंसिल की प्रधान बलबीर कौर, प्रिंसिपल डा. गुरपिंदर सिंह समरा आदि ने सभी प्रतिभागी टीमों को पार्टिसिपेशन ट्राफी देकर भी सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी