12वीं बार खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी पंजाब सिंध बैंक, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

पंजाब एंड सिंध बैंक 11 बार खिताबी ट्राफी पर कब्जा कर चुकी है। पंजाब एंड सिंध बैंक टीम को खिलाड़ी संता सिंह गगनप्रीत सिंह सुरिंदर सिंह सतबीर सिंह से काफी उम्मीदें रहेगी। इन खिलाड़ियो ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 09:52 AM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 09:52 AM (IST)
12वीं बार खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी पंजाब सिंध बैंक, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
पंजाब एंड सिंध बैंक 11 बार खिताबी ट्राफी पर कब्जा कर चुकी है।

कमल किशोर, जालंधर। 38वां इंडियन आयल सर्वो सुरजीत हाकी टूर्नामेंट फाइनल मैच रविवार को पंजाब एंड सिंध बैंक व भारतीय रेलवे के बीच खेला जा रहा है। पंजाब एंड सिंध बैंक 11 बार खिताबी ट्राफी पर कब्जा कर चुकी है। पंजाब एंड सिंध बैंक टीम को खिलाड़ी संता सिंह, गगनप्रीत सिंह, सुरिंदर सिंह, सतबीर सिंह से काफी उम्मीदें रहेगी। इन खिलाड़ियो ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय रेलवे टीम की बात करें तो प्रदीप सिंह व प्रताप सिंह, वरिंदर सिंह खासी नजरें रहेगी।

दोपहर 2 बजे होगा फाइनल

भारतीय रेलवे ने बीते शनिवार को पीएनबी टीम को 2-1 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरे सेमिफाइनल मैच में पंजाब एंड सिंध बैंक ने पंजाब पुलिस को 1-0 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। पहले क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी थी। दोनों मैचों में तेज हाकी का प्रदर्शन देखने को मिला था। आर्मी के कटोच स्टेडियम में दोपहर 2 बजे फाइनल मैच होगा। खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शिरकत करेंगे और खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।

चार पूल में विभाजित किया था टीमों को

पूल ए- पंजाब नेशनल बैंक, दिल्ली, इंडियन आयल कारपोरेशन मुंबई, इंडियन नेवी मुंबईपूल-बी- पंजाब पुलिस, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला, आर्मी इलेवन दिल्ली

पूल-सी- पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडिया एयर फोर्स दिल्ली, बीएसएफ जालंधर

पूल-डी-रेलवे स्पोर्ट्स, सीआरपीएफ, कंपट्रोलर एंड आडिटर जनरल आफ इंडिया दिल्ली

---------

इन टीमोें ने जीता इतनी बार टूर्नामेंट

पंजाब एंड सिंध बैंक ने 11 बार टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। पांच बार पंजाब पुलिस टीम ने विजेता ट्राफी जीती। बीएसएफ ने दो बार ट्राफी जीती। आर्मी इलेवन ने दो बार विजेता, भारत पेट्रोलियम टीम ने दो बार विजेता, इंडियन आयल ने चार बार विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।

पंजाब एंड सिंध बैंक टीम के कोच ओलंपियन गुनदीप ने कहा कि सेमिफाइनल मैच में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। १२वीा बार खिताब अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेगी। टीम फार्म में चल रही है।

chat bot
आपका साथी