जालंधर में पल्स पोलियो मुहिम कल से शुरू, विभाग ने 40163 बच्चों को बूंदें पिलाने का रखा लक्ष्य

सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला ने शुक्रवार को जागरूकता रिक्शा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि कुल 420 टीमें तैनात की गई हैं। इनमें 355 घर-घर जाने वाली टीमें छह ट्रांजिट टीमें और 59 मोबाइल टीमें शामिल हैं। टी

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:51 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:51 AM (IST)
जालंधर में पल्स पोलियो मुहिम कल से शुरू, विभाग ने 40163 बच्चों को बूंदें पिलाने का रखा लक्ष्य
बच्चों को शहरी, स्लम इलाकों, इंडस्ट्री और ट्रांजिट टीमें बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पोलियो रोधी बूंदें पिलाएंगी।

जालंधर, जेएनएन। जिले में पांच साल तक के 40163 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाने के लिए विशेष माइग्रेटरी पल्स पोलियो मुहिम एक से तीन नवंबर तक चलेगी। सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला ने शुक्रवार को जागरूकता रिक्शा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि  कुल 420 टीमें तैनात की गई हैं।

इनमें 355 घर-घर जाने वाली टीमें, छह ट्रांजिट टीमें और 59 मोबाइल टीमें शामिल हैं। टीमों का 78,067 घरों तक पहुंचने का लक्ष्य हैं। मुहिम की निगरानी के लिए 97 टीमों का गठन किया गया है।

मोबाइल टीमें बच्चों को शहरी, स्लम इलाकों, बड़ी और छोटी इंडस्ट्री और ट्रांजिट टीमें बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पोलियो रोधी बूंदें पिलाएंगी।

chat bot
आपका साथी