जोनल यूथ फेस्टिवल : डीएवी ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी, सीटी इंस्टीट्यूट रहा रनरअप

जोनल यूथ फेस्टिवल की ओवरऑल ट्रॉफी डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने जीती और सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग की टीम रनरअप रही।

By Edited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:13 AM (IST)
जोनल यूथ फेस्टिवल : डीएवी ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी, सीटी इंस्टीट्यूट रहा रनरअप
जोनल यूथ फेस्टिवल : डीएवी ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी, सीटी इंस्टीट्यूट रहा रनरअप

जागरण संवाददाता, जालंधर। आइकेजी पीटीयू इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल की ओवरऑल ट्रॉफी डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने जीती तथा सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग की टीम रनरअप रही। फेस्टिवल का अंतिम दिन शानदार रहा। ये यूथ फेस्टिवल प्रसिद्ध लेखक, कवि व पत्रकार मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की 130वीं जयंती को समर्पित रहा तथा इसका थीम 'यूथ अगेंस्ट ड्रग्स' रखा गया। 

सोमवार को तीसरे दिन वेस्टर्न सोलो और ग्रुप सांग के साथ विद्यार्थियों ने रंग जमाया। गिद्दा डालकर विद्यार्थियों ने सभी को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। वेस्टर्न सोलो और ग्रुप सांग में अंग्रेजी गानों को बेहद स्टाइलिश तरीके से म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के साथ पेश किया गया। वहीं वेस्टर्न से विपरीत पंजाब के लोक नृत्य गिद्दा में विभिन्न इंस्टीट्यूट्स की छात्राओं ने खूब धमाल मचाई। जागो निकालकर और बोलियां डालकर छात्राओं ने सभी को खूब नचाया। इससे पहले यूथ फेस्ट के पहले दिन पंजाबी लोकगीत, क्विज, क्विज, रचनात्मक राइटिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, फोटोग्राफी व कार्टूनिंग के मुकाबले करवाए गए थे।

दूसरे दिन लोकगीत, डिबेट, स्किट, मेहंदी, क्ले मॉडलिंग, पोस्टर मेकिंग, वार सिंगिंग, क्लासीकल म्यूजिक, मिमिक्री, वन एक्ट प्ले आदि मुकाबले गए। इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में चारों जोनों के इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डॉ. मनोज ने ओवरऑल ट्रॉफी जीतने पर डेविएट की पूरी टीम और कल्चरर ऑफिसर जसदीप कौर को बधाई दी।  प्रिंसिपल डीएवी आईईटी डॉ. मनोज कुमार ने मुख्य मेहमानों का आभार जताया।

इस मौके पर आरपीएस बेदी (ज्वाइंट रजिस्ट्रार विद्यार्थी भलाई, पीटीयू), बलजीत सिंह सेखों (ऑब्जर्वर यूथ फेस्टिवल पीटीयू), डॉ. मनोज कुमार ( ¨प्रसिपल डेविएट), समीर शर्मा डायरेक्टर यूथ अफेयर्स, पीटीयू, पीटीयू से संबंधित अलग-अलग संस्थाओं के प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्य मौजूद थे। बोलियां डालकर में नशा न करने और बेटी बचाओ का दिया संदेश गिद्दे में खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग तथा मलोट इंजीनियरिंग की छात्राओं ने बेटी बचाओ का संदेश दिया। बोलियां डालकर उन्होंने बताया कि लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या में कमी आ गई है। इसी तरह से यदि लड़कियों की संख्या कम होती रही तो एक दिन पुूरुष प्रधान समाज को पछताना पड़ेगा। इसके अलावा बोलियों में नशे की चपेट में फंस रहे युवाओं पर कटाक्ष भी किया गया तथा नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।

chat bot
आपका साथी