पीएसईबी स्कूल गेम्स पर कोरोना का खतरा मंडराया, हो सकती है स्थगित

पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज स्कूल बंद होने व खेल मैदानों में ताले लगे होने की वजह पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली स्कूल गेम्स पर खतरा मंडराना शुरु हो गया है। पिछले वर्ष भी कोरोना की गंभीरता को देखते हुए स्कूल गेम्स को स्थगित कर दिया था। इस वर्ष भी स्कूल गेम्स स्थगित होने की संभावना है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:11 PM (IST)
पीएसईबी स्कूल गेम्स पर कोरोना का खतरा मंडराया, हो सकती है स्थगित
पीएसईबी स्कूल गेम्स पर कोरोना का खतरा मंडराया, हो सकती है स्थगित

जागरण संवाददाता, जालंधर : पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, स्कूल बंद होने व खेल मैदानों में ताले लगे होने की वजह पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली स्कूल गेम्स पर खतरा मंडराना शुरु हो गया है। पिछले वर्ष भी कोरोना की गंभीरता को देखते हुए स्कूल गेम्स को स्थगित कर दिया था। इस वर्ष भी स्कूल गेम्स स्थगित होने की संभावना है।

बोर्ड की ओर से जोन स्कूल, इंटर डिस्ट्रिक्ट व इंटर स्टेट प्रतियोगिता करवाई जाती रही है। खेलें जुलाई के अंत या फिर अगस्त में शुरू हो जाती थी। विद्यार्थियों द्वारा खेलों का अभ्यास अप्रैल में शुरू हो जाता था। कोरोना के चलते मैदान बंद पड़े हुए है। खिलाड़ी घरों में रहने को मजबूर हैं। पहले फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों का अभ्यास करवाने के लिए जुट जाते थे।

अभी बोर्ड से कोई शेड्यूल नहीं आया

डिस्ट्रिक मेंटर इकबाल सिंह रंधावा ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ स्कूल गेम्स को स्थगित कर दिया था। इस वर्ष भी अगर कोरोना के मरीज जुलाई में कम नहीं हुए तो गेम्स को स्थगित किया जा सकता है। फिलहाल अभी गेम्स करवाने संबंधी बोर्ड की ओर से कोई शेड्यूल नहीं आया है। अभी खेल मैदान के साथ-साख स्कूल भी बंद पड़े हुए है। कोरोना के कारण विद्यार्थी स्कूल की तरफ रुख नहीं कर रहे है।

वर्ष 2019 में 3500 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

पिछले वर्ष स्कूल स्टेट गेम्स में 3500 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। बोर्ड ने कुल 65 गेम्स करवाई गई थी। जिले की 135 टीमें बनाई गई थी। इस वर्ष 35 खेलें करवाई जानी थी।

chat bot
आपका साथी