Open School के बच्चों के लिए PSEB ने दाखिले की गाइडलाइंस की जारी Jalandhar News

ओपन शिक्षा प्रणाली अधीन जिन विद्यार्थियों ने मार्च 2019 की मैट्रिक परीक्षा पहली बार पूरे विषय की परीक्षा दी थी और मार्च 2020 की रिअपीयर परीक्षा ले फार्म भरे हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 01:36 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 01:36 PM (IST)
Open School के बच्चों के लिए PSEB ने दाखिले की गाइडलाइंस की जारी Jalandhar News
Open School के बच्चों के लिए PSEB ने दाखिले की गाइडलाइंस की जारी Jalandhar News

जालंधऱ, जेएनएन। पंजाब ओपन स्कूल प्रणाली के तहत मार्च 2020 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा 11वीं और 12वीं में दाखिले संबंधी पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से गाइडलाइंस जारी कर दी गई। बोर्ड की नई हिदायतों के अनुसार जिन विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा के सभी विषयों की परीक्षा पास कर ली है और उनके 11वीं श्रेणी में दिए गए टेंपरेरी (आरजी) दाखिले को अब रेगुलर माना जाएगा। जबकि जो परीक्षा पास नहीं कर पाए उनके आरजी दाखिले रद हो जाएंगे।

ओपन शिक्षा प्रणाली अधीन जिन विद्यार्थियों ने मार्च 2019 की मैट्रिक परीक्षा पहली बार पूरे विषय की परीक्षा दी थी और मार्च 2020 की रिअपीयर परीक्षा ले फार्म भरे हैं। वे 12वीं में आरजी तौर पर दाखिले ले सकते हैं, पर शर्त है कि मार्च 2020 में 11वीं कक्षा में उनकी तरफ से परीक्षा दी गई हो।

फेल परीक्षार्थी केवल रेगुलर 11वीं श्रेणी में दाखिला लेने के योग्य

इसी तरह मार्च 2020 की 11वीं श्रेणी में परीक्षा रेगुलर तौर से पास करने वाले विद्यार्थियों के 12वीं में आरजी तौर पर लिए गए दाखिले को रेगुलर माना जाएगा। जो रेगुलर विद्यार्थी मार्च 2020 की 11वीं की परीक्षा में फेल हो गए, उनका 12वीं कक्षा में अर्जी के तौर पर दिया गया दाखिला रद्द कर दिया जाएगा। ऐसी सूरत में वे परीक्षार्थी केवल रेगुलर 11वीं श्रेणी में दाखिला लेने के योग्य माने जाएंगे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी