बेरोजगार अध्यापकों का प्रदर्शन जारी, मनीष फाजिल्का ने जारी किया वीडियो

बीएड टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:12 PM (IST)
बेरोजगार अध्यापकों का प्रदर्शन जारी, मनीष फाजिल्का ने जारी किया वीडियो
बेरोजगार अध्यापकों का प्रदर्शन जारी, मनीष फाजिल्का ने जारी किया वीडियो

जासं, जालंधर : बीएड टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया है। हालांकि शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि उन्होंने पोस्टों संबंधी फाइल तैयार करके विभाग में डीजीएसई दफ्तर भेज दी है ताकि वे अपने खाली पोस्टों की जरूरतों के हिसाब से उसमें एडजस्टमेंट कर सकें। उसके बावजूद यूनियन की तरफ से सोमवार को डीजीएसई दफ्तर में मोर्चा लगाया जा रहा है। उधर रविवार को पानी की टंकी पर लगातार प्रदर्शन कर रहे मनीष फाजिल्का की तबीयत बिगड़ती जा रही है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वे इलाज तब तक नहीं कराएंगे, जब तक सरकार और शिक्षा मंत्री उनकी नौ हजार पोस्टों संबंधी नोटिफिकेशन जारी नहीं करते। मनीष 72 दिन संगरूर पानी की टंकी पर प्रदर्शन कर रहे थे और परगट सिंह के शिक्षा मंत्री बनने के बाद ही 27 अक्टूबर को जालंधर आ गए थे। वे तभी से निरंतर बस स्टैंड पानी के टंकी के ऊपर अपना रोष जाहिर कर रहे हैं। एसडीएम सहित सेहत विभाग की टीमें तक उन्हें अपना उपचार कराने की सलाह दे चुके हैं, मगर वे मानने को तैयार नहीं।

chat bot
आपका साथी