डीएसपी ने मुआवजे का 5 लाख का ड्राफ्ट सौंपा, धरना खत्म

हवालात में स्नैचिग के आरोपित जितेंद्र सिंह की तरफ से आत्महत्या करने के मामले में परिजनों ने धरना खत्म कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:55 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:55 AM (IST)
डीएसपी ने मुआवजे का 5 लाख का ड्राफ्ट सौंपा, धरना खत्म
डीएसपी ने मुआवजे का 5 लाख का ड्राफ्ट सौंपा, धरना खत्म

संवाद सहयोगी, करतारपुर : हवालात में स्नैचिग के आरोपित जितेंद्र सिंह की तरफ से आत्महत्या करने के मामले में परिजनों ने धरना खत्म कर दिया है। प्रशासन ने मृतक के परिजनों की मांग को भी मान लिया। डीएसपी डी मनप्रीत सिंह ढिल्लों, डीएसपी सुखपाल सिंह, डीएसपी सुरिदरपाल सिंह, सीआईए स्टाफ इंचार्ज पुष्प बाली ने मृतक की माता अमरजीत कौर व पिता मोहनलाल को मुआवजे का पांच लाख का ड्राफ्ट सौंपा। डीएसपीडी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि मामले में न्यायिक जांच जारी है। माननीय जज अमनदीप कौर जल्द ही करतारपुर पुलिस स्टेशन का निरीक्षण करेंगी और सीसीटीवी कैमरे की भी जांच करेंगी। उसके बाद जारी रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई होगी। जब तक इस मामले का कोई हल नहीं निकलता तब तक तीनों पुलिसकर्मी सस्पेंड रहेंगे। एडिशनल प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि कपूरथला के गांव मुद्दोवाल के जितेंद्र सिंह की शनिवार को हवालात में मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार आरोपित ने कंबल को फाड़कर उसका फंदा बनाया और ग्रिल से लटक गया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।

chat bot
आपका साथी