घटिया सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने रोष जताया

रामामंडी-होशियारपुर रोड स्थित गांव जौहलां के स्वागती गेट से लेकर गांव नौली तक बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री के प्रयोग व सड़क सही ढंग से नहीं बनाने को लेकर सर्कल पतारा के लोगों में रोष व्याप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:47 PM (IST)
घटिया सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने रोष जताया
घटिया सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने रोष जताया

संवाद सहयोगी, जंडूसिघा (पतारा) : रामामंडी-होशियारपुर रोड स्थित गांव जौहलां के स्वागती गेट से लेकर गांव नौली तक बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री के प्रयोग व सड़क सही ढंग से नहीं बनाने को लेकर सर्कल पतारा के लोगों में रोष व्याप्त है। रविवार को गांव पतारा, नंगल फतेह खां, बडियाणा, नौली व जैतेवाली के लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण रात के समय किया जा रहा है और मिट्टी के ऊपर ही बजरी डाली जा रही है। इस सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है व तारकोल भी सही ढंग से नहीं डाली जा रही है। इस मौके पर समिति सदस्य राजिदर सिंह, कुलवरन सिंह, जसवीर सिंह, हरजीत सिंह, प्रितपाल सिंह, बूटा सिंह, राम शर्मा, संदीप कुमार वर्मा, संदीप सिंह, मदन लाल, शमशेर सिंह, सौरव, बलजिदर सिंह, मनजीत सिंह, रछपाल सिंह,जसविदर सिंह, अजय कुमार, गुरदीप सिंह, हरमीत सिंह, परमजीत सिंह, शाम शर्मा, राजन, परविदर सिंह, सुखवीर सि, अमनप्रीत सिंह, गुरकीरत सिंह, प्रदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह मौजूद रहे।

एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि जो ठेकेदार रात के समय सड़क बनवा रहा है वह गलत है। सड़क का निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया है और इस सड़क का दोबारा सही ढंग से निर्माण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी