प्रोग्रेसिव ग्रुप ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र, एंट्री कार्ड सिस्टम होगा खत्म

जिमखाना क्लब चुनाव को लेकर मैदान सज चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 09:42 PM (IST)
प्रोग्रेसिव ग्रुप ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र, एंट्री कार्ड सिस्टम होगा खत्म
प्रोग्रेसिव ग्रुप ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र, एंट्री कार्ड सिस्टम होगा खत्म

कमल किशोर, जालंधर

जिमखाना क्लब चुनाव को लेकर मैदान सज चुका है। अचीवर्स व प्रोग्रेसिव ग्रुप ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बुधवार को प्रोग्रेसिव ग्रुप के उम्मीदवार जगजीत कंबोज, एडवोकेट गुनदीप सिंह सोढी व सीए राजीव बांसल ने रिटर्निग आफिसर के समक्ष अपना नामांकन भरा। प्रोग्रेसिव ग्रुप ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

प्रोग्रेसिव ग्रुप के उम्मीदवारों ने बुधवार देर शाम बैठक कर चुनावी रणनीति भी बनाई। प्रोग्रेसिव ग्रुप ने कहा है कि उनके जीतने के बाद क्लब में कई बदलाव होंगे। मल्टीपर्पज हाल का निर्माण होगा तो गेम्स खेलने वालों के लिए मल्टीयूलिटी कार्ड बनेगा। क्लब में दाखिल होने के लिए एंट्री कार्ड सिस्टम खत्म होगा। सदस्य डेबिड व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे। एक गर्म स्वीमिग पूल का निर्माण होगा। वहीं क्लब में विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले बच्चों को खेलों की फ्री कोचिग दी जाएगी, 60 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा व सदस्यों के निधन के बाद बेटा, बेटी, दामाद या बहू को सदस्य बनाया जाएगा। इसके अलावा बार में डासिग फ्लोर का निर्माण होगा और स्क्वैश, बैडमिटन व टेनिस खेलने वाले सदस्यों को शटल व बाल खेलने के लिए फ्री दी जाएगी। इस दौरान सतीश गोरा ठाकुर, सुरजीत राय बिट्टा, अमित शर्मा, पंकज कपूर, पूर्व पार्षद मिटा कोछड़, जगजीत कंबोज, विपिन झांजी, शालीन जोशी, गुनदीप सोढी, सीए राजेश बांसल, राजिदर पाल सिंह, निखिल गुप्ता, मोनू पुरी व डा. मानव सचदेवा उपस्थित थे। कुछ उम्मीदवारों से नाराज दिख रहे उद्योगपति

उद्योगपति कुछ उम्मीदवारों से नाराज दिख रहे हैं। इंडस्ट्री के एक ग्रुप में एक उद्योगपति ने पोस्ट किया 'कई लोग ओहदा मिलन तो बाद अपने आप नू सारी उमर वास्ते उस ओहदे दा मालक समझ लैंदे ने'। वहीं इंडस्ट्री के ग्रुप में एक उम्मीदवार की पोस्ट पर किसी ने लिखा है कि क्लब को बेटर करने के लिए आपका विजन क्या है। उद्योगपति नरिंदर सग्गू के आफिस में बैठक कर सकते हैं। शालीन जोशी फिर हुए प्रोग्रेसिव ग्रुप के

शालीन जोशी पिछले चार चुनाव से प्रोग्रेसिव ग्रुप से कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार अचीवर्स ग्रुप की ओर से कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार बन गए थे और इंटरनेट मीडिया पर प्रचार करना भी शुरू कर दिया था। हालांकि अब शालीन जोशी दोबारा प्रोग्रेसिव ग्रुप में आ गए है और चुनाव लड़ रहे हैं। जोशी ने कहा कि इस बार कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार के तौर पर अंतिम चुनाव है। अगले चुनाव में उच्च पद पर लड़ेंगे। 72---) सुमित शर्मा को मनाने पहुंचे अचीवर्स ग्रुप के उम्मीदवार

सुमित शर्मा के आजाद सचिव पद के उम्मीदवार के तौर पर खड़े होने के एलान के बाद चुनावी समीकरण बदल सकता है। वह वीरवार को नामांकन भरेंगे। इसको देखते हुए बुधवार को अचीवर्स ग्रुप के उम्मीदवार सुमित शर्मा को मनाने के लिए घर पहुंचे थे। सुमित ने कह दिया है कि अब तीर कमान से निकल चुका है। उनके साथ राजनीति हुई है।

chat bot
आपका साथी