डा. आंबेडकर के विचारों का व्यापक प्रचार होना चाहिए : डा. जगमोहन

आंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) ने अंबेडकर भवन जालंधर में आंबेडकर भवन ट्रस्ट और आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.) पंजाब यूनिट के साथ मिलकर बाबा साहेब डा. आंबेडकर का जन्मदिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:33 PM (IST)
डा. आंबेडकर के विचारों का व्यापक प्रचार होना चाहिए : डा. जगमोहन
डा. आंबेडकर के विचारों का व्यापक प्रचार होना चाहिए : डा. जगमोहन

जागरण संवाददाता, जालंधर : आंबेडकर मिशन सोसायटी पंजाब (रजि.) ने अंबेडकर भवन जालंधर में आंबेडकर भवन ट्रस्ट और आल इंडिया समता सैनिक दल (रजि.), पंजाब यूनिट के साथ मिलकर बाबा साहेब डा. आंबेडकर का जन्मदिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया। शहीद भगत सिंह के भांजे और प्रमुख बौद्धिक डॉ. जगमोहन सिंह मुख्यातिथि थे और प्रख्यात आंबेडकरवादी, लेखक और विचारक लाहौरी राम बाली मुख्य वक्ता रहे। डा. जगमोहन सिंह ने कहा डा. अंबेडकर मूल रूप से समाजवादी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन एक तर्कसंगत बुद्धिजीवी के रूप में बिताया। उनके विशेष प्रयासों के माध्यम से संविधान को एक समाजवादी विचारधारा के रूप में भी बनाया गया था। डा. अंबेडकर का लेखन समाज में बदलाव का एक प्रकाश का पुंज है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचारों का व्यापक प्रचार होना चाहिए। लाहौरी राम बाली ने कहा कि डा. आंबेडकर को महिलाओं की स्वतंत्रता, कल्याण और प्रगति का योद्धा कहा जाता है। महिलाओं को उनकी विचारधारा से मार्गदर्शन लेना चाहिए ताकि वर्तमान व्यवस्था को बदला जा सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को भी जल्द से जल्द 14 अप्रैल को डा. बीआर आंबेडकर समानता दिवस घोषित कर देना चाहिए। अंबेडकर भवन ट्रस्ट के महासचिव डा. जीसी कौल ने कहा कि डा. अंबेडकर की विचारधारा के अनुरूप सांस्कृतिक क्रांति लाने की जरूरत थी। इस अवसर पर आंबेडकर भवन ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष डा. राम लाल जस्सी, तिलक राज, दर्शन लाल जेठुमजारा, मलकीत खांबरा, चरण दास संधू, डा. मोहिदर संधू, चमन सांपला, एडवोकेट परमिदर सिंह खुट्टन, एडवोकेट कुलदीप भट्टी, हरमेश जस्सल, सूरज विरदी, हरि राम ओएसडी, मनोहर लाल भट्टे, प्रिया लाखा, बौध प्रिया, प्रीति कौलधर आदि उपस्थित थे। पृथ्वी पाल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यूएसए से विशेष रूप से पहुंचे।

chat bot
आपका साथी