डीएवी कॉलेज के प्रो. अजय अग्रवाल हुए सेवामुक्त, 37 वर्ष तक दी अध्यापन के क्षेत्र में सेवाएं

विदाई समारोह के इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. अरोड़ा ने प्रो. अग्रवाल के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रो. अग्रवाल एक अच्छे अध्यापक होने के साथ-साथ एक बेहतरीन व्यक्तित भी हैं। उनकी निष्ठापूर्ण सेवाओं के लिए डीएवी कॉलेज उनका आभारी रहेगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:43 PM (IST)
डीएवी कॉलेज के प्रो. अजय अग्रवाल हुए सेवामुक्त, 37 वर्ष तक दी अध्यापन के क्षेत्र में सेवाएं
डीएवी कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल व गणित विभाग के प्रो. अजय अग्रवाल सोमवार को सेवामुक्त हो गए। जागरण

जासं, जालंधर। डीएवी कालेज में 1984 से सेवाएं दे रहे वाइस प्रिंसिपल व गणित विभाग के प्रो. अजय अग्रवाल 37 वर्ष सेवाएं देने के बाद सेवामुक्त हो गए। उन्होंने इससे पहले डीएवी कालेज, कांगड़ा में भी अध्यापन कार्य किया। उन्होंने अध्यापन कार्य के साथ-साथ कालेज के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों जैसे रजिस्ट्रार, वाइस प्रिंसिपल आदि पर भी अपनी सेवाएं निभाई। इसके अतिरिक्त वह प्रोफेसर इंचार्ज टाइम टेबल, देवी दयाल मैथेमेटिकल सोसायटी के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने सेक्सन फार्मेशन कमेटी, लाइब्रेरी कमेटी, बिल्डिंग कमेटी, परचेज कमेटी, स्क्रूटनी कमेटी आदि समितियों के सदस्य के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उनकी गणित विषय पर लगभग 17 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। अनेक शोध-पत्र महत्त्वपूर्ण पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। इसके साथ-साथ प्रो. अग्रवाल गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के बोर्ड ऑफ स्टडीज के सदस्य भी रहे।

कॉलेज में आयोजित प्रो. अग्रवाल के विदाई समारोह में प्रिंसिपल डा. एसके अरोड़ा, स्टाफ सेक्रेटरी प्रो. विपन झांजी, उप-प्राचार्य प्रो. सलिल उप्पल, उप-प्राचार्य प्रो. अर्चना ओबराय, कालेज रजिस्ट्रार प्रो. कुंवर दीपक, गणित विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. एसके तुली, प्रो. रंधावा, डा. सतीष शर्मा, डा. हेमंत, प्रो. सोनिका, प्रो. पुनीत पुरी, प्रो. पूनम शर्मा, प्रो. अंजू छाबड़ा, प्रो. आशु बहल, प्रो. सीमा शर्मा, प्रो. राजेश पराशर, कालेज पीआरओ डा. विनोद आदि शामिल हुए। विदाई समारोह के इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. अरोड़ा ने प्रो. अग्रवाल के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रो. अग्रवाल एक अच्छे अध्यापक होने के साथ-साथ एक बेहतरीन व्यक्तित भी हैं। उनकी निष्ठापूर्ण सेवाओं के लिए डीएवी कॉलेज उनका आभारी रहेगा।

स्टाफ सेक्रेटरी प्रो. विपन झांजी ने कहा कि प्रो. अग्रवाल ने गणित विभाग व कॉलेज के विकास में जो महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है, वह अतुलनीय है। यह कॉलेज के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा। गणित विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. एसके तुली ने गणित विभाग के प्रति उनकी सेवाओं का उल्लेख किया। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि आज जीवन के जिस मुकाम पर वह पहुंचे हैं, उसमें उनके माता-पिता व डीएवी कॉलेज का महत्त्वपूर्ण योगदान है। इस अवसार प्रो. अग्रवाल को स्टाफ कौंसिल ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।

chat bot
आपका साथी