प्राइवेट कालेजों के नान टीचिग स्टाफ ने भी नहीं किया काम

लंबित मांगों को लेकर प्राइवेट कालेज नान टीचिग इंप्लाइज यूनियन ने डीएवी व एचएमवी कालेज के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:23 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:23 PM (IST)
प्राइवेट कालेजों के नान टीचिग स्टाफ ने भी नहीं किया काम
प्राइवेट कालेजों के नान टीचिग स्टाफ ने भी नहीं किया काम

जागरण संवाददाता, जालंधर : लंबित मांगों को लेकर प्राइवेट कालेज नान टीचिग इंप्लाइज यूनियन ने डीएवी व एचएमवी कालेज के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कालेज के मेन गेट पर सुबह 9.30 से 3.30 बजे तक धरना दिया गया और नारेबाजी की गई। यूनियन के वित्त सचिव अरुण पराशर ने कहा कि एडेड कालेजों के नान टीचिग कर्मचारियों की 1-12-2011 से शोध किए गए पे ग्रेड की नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई। डीए की बकाया राशि, 1-1-2017 से पांच प्रतिशत अंतरिम राहत का नाटीफिकेशन, खाली पद भरे जाएं, ठेके पर रखे गए मुलाजिम तीन वर्ष पूरे करने के बाद स्थायी, छठा पे कमिशन लागू किया जाए। वहीं दूसरी तरफ एचएमवी नान टीचिग स्टाफ सदस्यों ने भी कालेज गेट समक्ष सरकार खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन के सदस्य गुरदेव सिंह, लखविदर सिंह, रमन बहल, रवि मैनी, इंदू बाला ने कहा कि सरकार के खिलाफ यूनियन ने रणनीति तैयार कर ली है। मंगलवार को भी कालेज गेट के पास रोष प्रदर्शन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी