सरकारी प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करवाना प्राथमिकता : मीना

डिवीजनल कमिश्नर वीके मीना ने बुधवार को चार्ज संभाल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:18 PM (IST)
सरकारी प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करवाना प्राथमिकता : मीना
सरकारी प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करवाना प्राथमिकता : मीना

जागरण संवाददाता, जालंधर

डिवीजनल कमिश्नर वीके मीना ने कहा कि सरकारी प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करवाना व धान की निर्विघ्न खरीद करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा। बुधवार को पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि किसानों को फसल की खरीद को लेकर किसी तरह की समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी। 1997 बैच के आइएएस अधिकारी वीके मीना के सर्किट हाउस पहुंचने पर पंजाब पुलिस की टुकड़ी द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया।

उन्होंने कहा कि धान की खरीद के कार्यो पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए एसडीएम स्तर पर टीमें बनाकर सभी खरीद केंद्रों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन व योग्य लोगों को पांच-पांच मरले के प्लाट देने सहित सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना जरूरी है। त्योहारी सीजन में मिलावटी पदार्थो की बिक्री रोकने के लिए सेहत विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा। रेवेन्यू मामलों में भी पेंडेंसी को खत्म किया जाएगा। सभी अधिकारियों को समय पर आफिस पहुंचने के निर्देश दिए जाएंगे। डीसी घनश्याम थोरी ने डिवीजनल कमिश्नर के निर्देशों के मुताबिक जिले में व्यापक स्तर पर सेवाएं देने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर उनके साथ एडीसी (विकास) जसप्रीत सिंह, एडीसी (जनरल) अमरजीत बैंस, एडीसी (अर्बन डेवलपमेंट) हिमांशु जैन, डीसीपी जगमोहन सिंह, एसडीएम बलबीर राज सिंह, हरप्रीत सिंह अटवाल, पूनम सिंह, लाल विश्वास, सचिव रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारटी अमित महाजन, निगम की ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति बाला व एडीसीपी जगजीत सिंह सरोआ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी