केपी के खिलाफ खोला मोर्चा, स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग की

आदमपुर के ब्लाक भोगपुर के प्रमुख कांग्रेस नेता ब्लाक प्रधान परमिदर सिंह मल्ली महासचिव जसवीर सिंह सैनी पार्षद संतोष कौर पार्षद सचदेव अटवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश मेहता ने ने प्रेसवार्ता कर हलका इंचार्ज मोहिदर सिंह केपी के खिलाफ मोर्चा खोला है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:44 PM (IST)
केपी के खिलाफ खोला मोर्चा, स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग की
केपी के खिलाफ खोला मोर्चा, स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग की

संवाद सूत्र, भोगपुर : आदमपुर के ब्लाक भोगपुर के प्रमुख कांग्रेस नेता ब्लाक प्रधान परमिदर सिंह मल्ली, महासचिव जसवीर सिंह सैनी, पार्षद संतोष कौर, पार्षद सचदेव अटवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश मेहता ने ने प्रेसवार्ता कर हलका इंचार्ज मोहिदर सिंह केपी के खिलाफ मोर्चा खोला है। कांग्रेस हाईकमान से हलका आदमपुर से लोकल व्यक्ति को टिकट देने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ चुनाव में पैराशूट उम्मीदवार को ही कांग्रेस उतारती है और उनको हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता हलके का न होने के कारण पंजाब सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए आई ग्रांटें भी वापस हो जाती है और नगर कौंसिल भोगपुर के चुनाव में बहुसंख्य कांग्रेस पार्टी के पार्षद जीतने के बावजूद कौंसिल पर कब्जा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता, वर्कर व आम लोग अपने कार्यों के लिए जालंधर रहते हलका इंचार्ज के पास जाते हैं तो वे उनको आश्वासन देकर वापस भेज देते हैं। पहले अपने अंदर झांकें आरोप लगाने वाले : केपी

उधर, इस संबंध में मोहिदर सिंह केपी ने बाहरी होने के सवाल को नकारा। कहा कि जालंधर जिले अधीन के आते हलके आदमपुर में वे पांच साल से विकास कार्य करवा रहे है। करोड़ों रुपये के विकास कार्य शहर व गांवों में चल रहे हैं। जिन नेताओं ने उन पर बाहरी होने के आरोप लगाए हैं, वे पहले अपने अंदर झांकें

chat bot
आपका साथी