चन्नी के रेत माफिया खत्म करने के दावे खोखले, माफिया पहुंचा रहा सतलुज को नुकसान

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रेत माफिया खत्म करने के दावे खोखले साबित हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:30 PM (IST)
चन्नी के रेत माफिया खत्म करने के दावे खोखले, माफिया पहुंचा रहा सतलुज को नुकसान
चन्नी के रेत माफिया खत्म करने के दावे खोखले, माफिया पहुंचा रहा सतलुज को नुकसान

जागरण संवाददाता, जालंधर : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रेत माफिया खत्म करने के दावे खोखले साबित हुए है। ये बातें किरती किसान यूनियन व पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब के नेताओं ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। किरती किसान यूनियन के नेता सुरजीत सिंह समरा व बूटा सिंह शादीपुर, पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब के प्रदेश प्रधान तरसेम पीटर व प्रदेश नेता व जिला प्रधान हंसराज पबवां ने कहा कि फिल्लौर के नजदीक झंडीपीर कडियाणा में माफिया गैरकानूनी ढंग से पंचायत की जमीन से रेत निकाल दरिया को नुकसान पहुंचा रहा है। चन्नी व कांग्रेस प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के रेत माफिया को खत्म करने के दावे हकीकत से मेल नहीं खाते।

किसान काबल सिंह व बलकार सिंह पुत्र राम रतन ने बताया कि जहां रेत माइनिग की जा रही है, उसके साथ उनकी उपजाऊ जमीन है। संलकियाना से जमालपुर लुधियाना तक सतलुज दरिया के पानी का बहाव सीधा चलता था। अब रेत माइनिग के लिए गैरकानूनी खड्ड लगाया गया, जिससे पानी का बहाव गांव सेलकियाना की तरफ हो गया है। उससे बांध टूटने का खतरा बना हुआ है। दोनों यूनियनों ने कहा कि एक सप्ताह से हो रही माइनिग के खिलाफ लड़ रहे हैं। मौके पर बलजीत सिंह बीता, जसप्रीत कौर, मोहन लाल, साधू राम (तीनों पंच गांव कडियाणा), पंच गुरभजन कौर के पति तरसेम सिंह कडियाणा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी