जालंधर में District Badminton Championship की तैयारियां पूरी, खिलाड़ियों ने करवाई रजिस्ट्रेशन

जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप रायजादा हंसराज स्टेडियम में करवाई जा रही है। चैंपियनशिप से पहले खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। प्रतियोगिता 19 से 24 जनवरी तक करवाई जा रही है। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधित सभी नियमों का पालन किया जाएगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 03:54 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 03:54 PM (IST)
जालंधर में District Badminton Championship की तैयारियां पूरी, खिलाड़ियों ने करवाई रजिस्ट्रेशन
जालंधर में जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। (सांकेतिक फोटो)

जालंधर, जेएनएन। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से 19 से 24 जनवरी तक करवाई जा रही जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खिलाड़ियों की भी विभिन्न वर्ग में रजिस्ट्रेशन की जा चुकी है। चैंपियनशिप रायजादा हंसराज स्टेडियम में करवाई जा रही है। चैंपियनशिप से पहले खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरु कर दिया है।

एसोसिएशन की अंतरिम कमेटी के सदस्य रितिन खन्ना ने बताया कि चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खिलाड़ी लगातार रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया जाएगा। हर खिलाड़ी व उसके अभिभावक या कोच को फोटो पहचान पत्र दिया जाएगा। इसे देखकर ही उन्हें स्टेडियम के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

चैंपियनशिप के दौरान अंडर 11 से अंडर 19 तक के मुकाबले (लड़के-लड़कियों), पुरुष व महिला वर्ग के एकल व युगल मुकाबले, वैटरन कैटेगरी ( 35 से लेकर 60 से ऊपर तक) के मुकाबले करवाए जाएंगे। इस बार चैंपियनशिप में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को डीबीए की तरफ से रसीद भी दी जाएगी। 

ड्रा 17 जनवरी को निकाले जाएंगे ड्रा

एंट्री पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी थी। अब ड्रा 17 जनवरी को डाले जाएंगे। इस चैंपियनशिप में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी लवलीन कुमार चीफ रैफरी और रणजीत सिंह असिस्टेंट चीफ रैफरी होंगे। कोरोना के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है। इसलिए इन मैचों का इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। 24 जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी होंगे।

chat bot
आपका साथी