जालंधर में तैयारियां पूरी, अब वैक्सीन का इंतजार

जालंधर में कोरोना टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सिविल सर्जन डा. बलवंत ने सोमवार को जिला प्रोग्राम अफसरों व सीनियर मेडिकल अफसरों संग मीटिंग की। इसमें उन्होंने जच्चा-बच्चा सेहत संभाल टीकाकरण व कोरोना सैंप¨लग समेत अलग-अलग प्रोग्रामों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

By Edited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 06:05 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 06:05 AM (IST)
जालंधर में तैयारियां पूरी, अब वैक्सीन का इंतजार
सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह जिला प्रोग्राम अफसरों व सीनियर मेडिकल अफसरों के साथ मीटिंग करते हुए।

जागरण संवाददाता, जालंधर राष्ट्रीय सेहत कार्यक्रमों की समीक्षा व कोरोना टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने सोमवार को जिला प्रोग्राम अफसरों व सीनियर मेडिकल अफसरों संग मी¨टग की। इसमें उन्होंने जच्चा-बच्चा सेहत संभाल, टीकाकरण व कोरोना सैंप¨लग समेत अलग-अलग प्रोग्रामों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इनमें सुधार करते हुए 100 फीसद लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही। डा. बलवंत ¨सह ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्करों व फ्रंटलाइन वर्करों को यह वैक्सीन दी जानी है। विभाग द्वारा अर्बन व रूरल क्षेत्र के डाक्टरों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब टीकाकरण के लिए हर स्तर पर तैयारियां मुकम्मल रखी जाएं, ताकि टीका उपलब्ध होने के साथ ही टीकाकरण शुरू किया जा सके।

मी¨टग में जिला सेहत अफसर डा. सु¨रदर ¨सह नागल, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. ज्योति शर्मा, जिला परिवार भलाई अफसर डा. रमन गुप्ता, जिला टीकाकरण अफसर डा. राकेश कुमार, डीडीएचओ डा. बलजीत कौर रूबी, जिला टीबी अफसर डा. रितु दादरा, जिला एपीडीमोलोजिस्ट डा. सतीश कुमार, डा. गुंजन, जिला समूह शिक्षा व सूचना अफसर किरपाल ¨सह झल्ली व अलग-अलग ब्लाकों व अर्बन सीएचसी के एसएमओज मौजूद थे। राष्ट्रीय पोलियो दिवस 17 को, तीन दिन पिलाई जाएंगी पोलियो रोधी बूंदें सेहत विभाग द्वारा हर साल मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पोलियो दिवस पर कोविड-19 का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

डा. बलवंत ¨सह ने बताया कि इस साल का पहला राष्ट्रीय पोलियो दिवस 17 जनवरी को होगा, जो तीन दिन तक चलेगा। उन्होंने जिला टीकाकरण अफसर डा. राकेश कुमार से इसकी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। पल्स पोलियो राउंड 17 जनवरी को बूथ लगाकर होगा, जबकि 18 व 19 जनवरी को घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी