Jalandhar Republic Day 2021ः जालंधर में महज एक घंटे में संपन्न हो जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

Jalandhar Republic Day 2021ः जालंधर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जालंधर में कोरोना महामारी के चलते महज एक घंटे में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न कर दिया जाएगा। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ध्वजारोहण करेंगी।

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 09:52 AM (IST)
Jalandhar Republic Day 2021ः जालंधर में महज एक घंटे में संपन्न हो जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
जालंधर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई।

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Republic Day 2021ः जालंधर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ध्वजारोहण करेंगी। कोरोना महामारी के चलते महज एक घंटे में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न कर दिया जाएगा। न तो रंगारंग कार्यक्रम होगा और न ही बच्चे परफार्म कर सकेंगे। डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि समारोह में कम से कम भीड़ जुटे इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए गए हैं। सुबह 9.30 बजे शुरू होने वाले समारोह में पुलिस परेड के बाद ध्वजारोहण होगा। उसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सहयोग देने वालों को सम्मानित किया जाएगा। मंत्री के संबोधित के साथ ही समारोह का समापन कर दिया जाएगा।

समारोह में शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रवेश द्वार पर ही हिदायत जारी कर दी जाएगी। उधर समारोह को लेकर शहर में एक हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। सभी थानों की पुलिस को अपने अपने इलाके में अलर्ट रहने को कहा है। शहर के चौक व जीटी रोड पर जगह-जगह नाके लगाकर चे¨कग की जाएगी।

उधर, जालंधर में आज बंद रहेंगी दुकानें

पंजाब मोटर पा‌र्ट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान अश्वनी मल्होत्रा ने कहा कि इस दिन एसोसिएशन के सभी सदस्य दुकानें बंद रखेंगे। सहदेव मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार मल्होत्रा, महासचिव राजविदंर ¨सह वालिया व कैशियर सचिन वढेरा ने बताया कि आज मार्केट के अंदर व एसोसिएशन से जुड़े बाहर चल रही दुकानें भी बंद रहेंगी। इसके अलावा इलेक्ट्रानिस की सभी दुकानों को भी बंद रखा जाएगा

chat bot
आपका साथी