श्री राधा माधव मंदिर से निकाली प्रभातफेरी

श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास को लेकार प्रभातफेरी निकालने का क्रम जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:53 PM (IST)
श्री राधा माधव मंदिर से निकाली प्रभातफेरी
श्री राधा माधव मंदिर से निकाली प्रभातफेरी

जागरण संवाददाता, जालंधर

श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में कार्तिक मास को लेकर जारी प्रभातफेरियों के क्रम में रविवार को प्रभातफेरी सेवादार नीरज जोली के गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू में पहुंची। इसका शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमण गुप्ता, राजेश शर्मा, मिटू कश्यप, मनोज कौशल व करतार सिंह ने गुरु वंदना व वैष्णव वंदना के साथ किया। इसके उपरांत रवाना हुई प्रभातफेरी के मार्ग में विभिन्न संस्थाओं की तरफ से लंगर लगाकर व पुष्पवर्षा करके भव्य स्वागत किया गया।

प्रभातफेरी के मार्ग में संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने प्रभु महिमा का गुणगान किया। इस दौरान पूरा मार्ग 'गोबिद बोलो, हरि गोपाल बोलो' से गूंज उठा। इस मौके पर राघव जौली, अश्विनी भंडारी, हर्ष कुमार, संजीव बजाज, महेश गुप्ता, पवन गुप्ता, विकास गुप्ता, मनीष अग्रवाल, मनीष शर्मा, लवलीन वेद, राजेश गुलाटी, शशि भूषण के निवास स्थान पर प्रभातफेरी पहुंची। 19 अक्टूबर को प्रभातफेरी धीरज शर्मा, अरमान नगर, रामामंडी दकोहा में पंहुचेगी। इस अवसर पर विवेक खन्ना, शैली खन्ना, टीएल गुप्ता, कपिल शर्मा, सनी दुआ, राजीव ढींगरा, विजय सग्गड़, प्रेम चोपड़ा, करणवीर शर्मा, हेमंत थापर, आकाश मल्होत्रा, संजीव खन्ना, गुरवरिदर, अश्विनी मिटा, चेतन दास, रजिदर लूथरा, वैभव, नीरज कोहली, यांकिल कोहली, निशु गुप्ता, नरेंद्र कालिया, हिमांशु थापर, ललित चड्ढा व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी