श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली प्रभातफेरी, भव्य हुआ स्वागत

दशम गुरु श्री गुरु गोबिद सिंह महाराज जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आठ जनवरी से प्रभातफेरी गुरुद्वारा थम जी साहिब से निकाली जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 01:51 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 01:51 AM (IST)
श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को  लेकर निकाली प्रभातफेरी, भव्य हुआ स्वागत
श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली प्रभातफेरी, भव्य हुआ स्वागत

संवाद सहयोगी करतारपुर : दशम गुरु श्री गुरु गोबिद सिंह महाराज जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आठ जनवरी से प्रभातफेरी गुरुद्वारा थम जी साहिब से निकाली जा रही है। दूसरे दिन प्रभातफेरी का स्वागत नंदी अरोड़ा के निवास स्थान पर हुआ, जबकि तीसरी प्रभातफेरी का स्वागत विनीत आनंद और सरपंच कालोनी के जसकरण सिंह ने किया। इस दौरान प्रभातफेरी जत्थे द्वारा कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर हरविदर सिंह रिकू दर्शन सिंह, गुरसागर सिंह, भाई गुरदेव सिंह, गुरदीप सिंह, तेजिदर सिंह, मनजीत सिंह, हरमन सिंह, जसकरण सिंह, रणजोध सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, तनवीर सिंह, गुरदीप सिंह, नवकरण सिंह, सरबजीत कौर, बलवीर कौर, ,गुरदयाल ढिल्लों, चरणजीत कौर, कमलजीत कौर, कुलविदर कौर इत्यादि संगत उपस्थित थीं।

श्री राधे कृष्णा मंदिर में संकीर्तन पर झूमे श्रद्धालु

इधर, लोहारा मोहल्ला में मंदिर स्थित श्री राधे कृष्णा मंदिर में श्री सनातन धर्म गोपाल संकीर्तन मंडल ने संकीर्तन का आयोजन किया। पूजा राम जी आनंद ने की। इसके बाद मंडल के पुरुषोत्तम शर्मा, राजकुमार गौतम, बनवाली कांत शर्मा और गगन गौतम ने भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद पंडित विरेंद्र शर्मा ने आरती करवाकर संकीर्तन का समापन किया। इस अवसर पर बालकिशन धीमान, मास्टर अमरीक सिंह, पवन गौतम, सुदेश बांसुरी वादक, रिशी सूद, वरुण गौतम, अमन गौतम, मोहित शर्मा, श्रीकृष्ण बासिल, युवराज, संजीव अग्रवाल, राकेश, विश्वनाथ इत्यादि मौजूद थे।

श्री राधा कृष्ण के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

इधर, सूर्य मंदिर मोहल्ला सोनिया में श्री हरिनाम संकीर्तन मंडल प्रधान नीरज सूरी की देखरेख में साप्ताहिक संकीर्तन संध्या का आयोजन किया गया। श्री राधा कृष्ण जी की आरती कर संकीर्तन संध्या का आगाज किया। बाद में प्रदीप शर्मा, दीपक शर्मा, मनु भनोट, सौरभ कुमार द्वारा गाए भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। शाम को पंडित अशोक कुमार ने संकीर्तन का समापन किया। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर संजीव कुमार, भारत सब्बरवाल, विक्रमजीत, पवन ठाकुर, प्रधान नीरज सूरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी