पाॅवरकाम ने डिफाल्टर उपभाेक्ताअाें पर कसा शिकंजा, चार दिन में दो करोड़ रुपये की रिकवरी

पाॅवरकाम से मंजूर किए बिना अधिक लोड बढ़ाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जालंधर ईस्ट में 98 कनेक्शन चेक किए गए जिसमें तीन केस पकड़े गए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 12:26 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 12:26 PM (IST)
पाॅवरकाम ने डिफाल्टर उपभाेक्ताअाें पर कसा शिकंजा, चार दिन में दो करोड़ रुपये की रिकवरी
पाॅवरकाम ने डिफाल्टर उपभाेक्ताअाें पर कसा शिकंजा, चार दिन में दो करोड़ रुपये की रिकवरी

जालंधर, [कमल किशोर]। पाॅवरकाम डिफाल्टर उपभोक्ता पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। नार्थ जोन के चारों सर्किल के अधिकारियों ने कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि डिफाल्टर उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन काटे जाए। इसी के डर से उपभोक्ता ने बिल जमा करवाने शुरु कर दिए है। हर दिन पाॅवरकाम के कैश काउंटर में डिफाल्टिंग मनी जमा हो रही है।

वहीं पाॅवरकाम पचास हजार के डिफाल्टर उपभोक्ता के कनेक्शन काटने के साथ-साथ बीस हजार बिल के डिफाल्टर उपभोक्ता के कनेक्शन काटने की तैयारी में है। पाॅवरकाम बीस हजार का बिल जमा ना करवाने वाले डिफाल्टराें की सूची तैयार कर रहा है। इसके बाद बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। पिछले पांच दिन की बात करें तो डिफाल्टरों ने दो करोड़ रुपये जमा करवाए हैं। यहीं नहीं पाॅवरकाम ने मंजूर करवाए बिना अधिक लोड चला रहे उपभोक्ता पर भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।

---

पिछले दो दिन में चेक किए थे 3075 कनेक्शन

नार्थ जोन के पाॅवरकाम के चारों सर्किल जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर व शहीद भगत सिंह नगर में 3075 कनेक्शन चेक किए गए थे। जिसमें 155 बिजली चोरी व अधिक लोड वाले उपभोक्ता के कनेक्शन चेक किए गए। जिन्हें 14.18 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जालंधर डिवीजनों की बात करें तो जालंधर ईस्ट में 98 कनेक्शन चेक किए गए जिसमें तीन केस पकड़े गए, कैंट डिवीजन के 180 केस चेक किए गए, एक केस पकड़ा गया, जालंधर वेस्ट में 154 कनेक्शन चेक, चार केस पकड़ गए, फगवाड़ा डिवीजन में 247 कनेक्शन, कोई केस नहीं पकड़ा गया है।

डिफाल्टर उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे

पाॅवरकाम के नार्थ जोन के चीफ इंजीनियर जैनइंद्र दानिया व हरजिंदर सिंह बांसल ने बताया कि पचास हजार डिफाल्टर उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है। कई उपभोक्ता एेसे हैं जाे कनेक्शन काटे जाने के डर से पहले पाॅवरकाम के कार्यालय में आकर राशि जमा करवा रहे है। पचास हजार के बाद अब बीस हजार रुपये के डिफाल्टरों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे। उपभोक्ताअाें को जल्द से जल्द बिल जमा करवाना चाहिए। अगर उपभोक्ता समय पर बिल जमा नहीं करवाता तो सरचार्ज व ब्याज अलग से पड़ जाता है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी