सलेमपुर में बन रहे 66केवी ग्रिड का काम पूरा, केबल जोड़ना बाकी

पावरकाम के सलेमपुरा व परागपुर में लगने वाले 66केवी ग्रिड के प्रोजेक्ट करीब-करीब पूरे हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 06:45 AM (IST)
सलेमपुर में बन रहे 66केवी ग्रिड 
का काम पूरा, केबल जोड़ना बाकी
सलेमपुर में बन रहे 66केवी ग्रिड का काम पूरा, केबल जोड़ना बाकी

जागरण संवाददाता, जालंधर : पावरकाम के सलेमपुरा व परागपुर में लगने वाले 66केवी ग्रिड के प्रोजेक्ट करीब-करीब पूरे हो चुके हैं। दोनों जगहों पर अब केबल डालने का ही काम बाकी है। सलेमपुरा में बन रहा 66 केवी ग्रिड का काम 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है। यहां केबल डालने के लिए पहले जमीन का मालिक मना कर रहा था। पावरकाम के अनुसार अब मालिक ने इजाजत दे दी है। ऐसे में ये प्रोजेक्ट दो माह में पूरा हो जाएगा। वहीं, परागपुर का 66 केवी ग्रिड के काम में अभी समय लगेगा। यहां अंडरग्राउंड केबल डाली जानी है। पावरकाम की एनएचएआइ से बात हो गई है, उसने इसकी इजाजत दे दी है, जल्द ही काम रफ्तार पकड़ लेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि गर्मियों से पहले काम पूरा हो जाएगा। ये जानकारी पावरकाम के नार्थ जोन के चीफ इंजीनियर जैनइंद्र दानिया ने दी।

सलेमपुर में 66केवी ग्रिड बनने से फोकल प्वाइंट, अशोक विहार, गुरु अमरदास कालोनी, कालिया कालोनी, बुलंदपुर, कानपुर, रसूलपुर, नूरपुर कालोनी, हरगोबिद नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, गुज्जा पीर के सलेमपुर मुसलमाना, स्वर्ण पार्क, गदईपुर के लोगों को बिजली कट से राहत मिल जाएगी। इन इलाकों में लगने वाली इंडस्ट्री को नए कनेक्शन लेने में दिक्कत नहीं आएगी। वहीं, परागपुर में 66केवी का ग्रिड शुरू होने से तल्हण, दीप सिंह नगर, कैंटोनमेंट एरिया, प्रतापपुरा हाईवे के साथ लगती कालोनियां, धन्नोवाली, दकोहा, तल्हण के लोगों को बिजली फाल्ट से राहत मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी