शक्ति सदन के बाहर पावरकाम के जूनियर इंजीनियर्स ने किया प्रदर्शन, बंद रखेंगे मोबाइल

लंबित मांगों को लेकर काउंसिल आफ जूनियर इंजीनियर्स ने बुधवार को शक्ति सदन के बाहर पावरकाम मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:36 PM (IST)
शक्ति सदन के बाहर पावरकाम के जूनियर इंजीनियर्स ने किया प्रदर्शन, बंद रखेंगे मोबाइल
शक्ति सदन के बाहर पावरकाम के जूनियर इंजीनियर्स ने किया प्रदर्शन, बंद रखेंगे मोबाइल

जागरण संवाददाता, जालंधर : लंबित मांगों को लेकर काउंसिल आफ जूनियर इंजीनियर्स ने बुधवार को शक्ति सदन के बाहर पावरकाम मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्टेट कमेटी के एडवाइजर राज कुमार चौधरी ने कहा कि मैनेजमेंट की ओर से पावरकाम व ट्रांसको के जेई की ड्यूटी के अनुसार बनता हक नहीं दिया जा रहा है। 1-1-2016 के पे-कमिशन की पेंडिग रिपोर्ट, भर्ती खोलने व तरक्की कोटा बढ़ाने के बारे में कई बार कह चुके है। मैनेजमेंट मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। मैनेजमेंट मांगों को कोई फैसला नहीं लेती है तो शाम पांच से सुबह नौ बजे तक सरकारी मोबाइल बंद रखे जाएंगे। बिजली चेकिग, बिजली चोरी, साइट वेरिफिकेशन का काम नहीं होगा। मैनेजमेंट ने मांगों को नहीं माना तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके पर इंजीनियर जसवंत राय, अश्वनी कुमार, गगनदीप सिंह, दीपक कुमार, गुरशरण सिंह, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह, बलवीर सिंह, गोपाल कृष्ण, राजीव कुमार, यशपाल सिंह, निर्मल सिंह, तेजिदर सिंह,शमशेर चंद्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी