हिमाचल व होशियारपुर से आलू की आमद शुरू, थोक में गिरे दाम

पिछले लंबे समय से महंगे दामों पर बिक रहे आलू की कीमत थोक मंडी में आधी रह गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 05:00 AM (IST)
हिमाचल व होशियारपुर से आलू की आमद शुरू, थोक में गिरे दाम
हिमाचल व होशियारपुर से आलू की आमद शुरू, थोक में गिरे दाम

शाम सहगल, जालंधर

पिछले लंबे समय से महंगे दामों पर बिक रहे आलू की कीमत थोक मंडी में आधी रह गई है। कारण, हिमाचल व होशियारपुर से तेजी के साथ आलू की आमद शुरू हो चुकी है। जुदा बात है कि आम ग्राहकों को अभी इसका फायदा नहीं मिल रहा है। कारण, थोक में दाम कम होने के बावजूद रिटेलर अभी भी आलू के मनमाने दाम वसूल रहे हैं। बताया जा रहा है कि शहर के कई इलाकों में रिटेलर 'पूल' करके बिक्री कर रहे हैं।

दरअसल, अक्टूबर के अंत से आलू के दामों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए थे। रिटेल में आलू के दाम 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके थे। किसानों की हड़ताल के चलते सीमित हुए परिवहन साधन तथा बुआई को लेकर कम हुए रुझान के चलते दामों की यह स्थिति नवंबर में भी बनी रही। नवंबर के अंत में हिमाचल तथा होशियारपुर से माल की आमद शुरू होने के बाद थोक में आलू के आधे दाम रह गए हैं। थोक मंडी में दोगुनी गाड़ियों की हुई आमद

अक्टूबर से थोक मंडी में आलू की रोजाना 7 से 8 गाड़ियां ही पहुंच रही थीं। इसमें 2400 क्विंटल आलू की आमद होती थी, जबकि जिले में मांग 6 हजार क्विंटल के करीब है। यह आलू भी अन्य राज्यों के स्टोर से मंगवाया जा रहा था। कारण, लोकल स्टोर भी खाली हो चुके थे। अब रोजाना 20 के करीब गाड़ियां पहुंच रही हैं। पूल करके हो रही मनमानी वसूली

शहर के कई इलाकों में रिटेल विक्रेता पूल करके आलू की मनमाने दाम वसूल रहे हैं। थोक में 18 रुपये प्रति किलो बिक रहे नए आलू को पूल करके 40 से 50 रुपये प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। खासकर शहर की पाश कालोनियों में तो रिटेलर एक ही दाम पर बिक्री करके हैं। दिसंबर में और गिरेंगे दाम

थोक सब्जी मंडी के आलू कारोबारी दिनेश अग्रवाल बताते हैं कि दिसंबर में लोकल आलू की आमद शुरू होने की संभावना है। इसकी आमद शुरू होते ही दामों में निश्चित रूप से और गिरावट हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर तेज बारिश न हुई तो समय पर लोकल आलू मंडी आना शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी