जालंधर में नशीली गोलियां खरीदने व बेचने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने की छापामारी, कई बड़े दवा विक्रेताओं की लिस्ट तैयार

जालंधर में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का व्यापार करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई जगह पर छापामारी की। पुलिस ने गिरफ्तार किए होशियारपुर के आरोपित से पूछताछ की है। वहीं पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं जो दवाएं लेते थे।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 08:10 AM (IST)
जालंधर में नशीली गोलियां खरीदने व बेचने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने की छापामारी, कई बड़े दवा विक्रेताओं की लिस्ट तैयार
जालंधर में नशीली गोलियां खरीदने व बेचने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने की छापामारी,

संवाद सहयोगी, जालंधर। जालंधर में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का व्यापार करने वालों की धरपकड़ के लिए मंगलवार को पुलिस ने कई जगह पर छापेमारी की लेकिन कोई हाथ नहीं आया। नशीली गोलियों के साथ पकड़े गए होशियारपुर निवासी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो जालंधर में कई ऐसे लोगों के नाम सामने आए जो उनसे प्रतिबंधित दवाएं लेते थे। ऐसे में पुलिस ने उनको गिरफ्तार करने के लिए टीमें भेंजी। तीनों की गिरफ्तारी की खबर फैलने से उनसे संपर्क रखने वाले लोग फरार हो गए।

सीआइए स्टाफ शहरी ने प्रतिबंधित हजारों नशीली गोलियों के साथ जिन तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ के बाद कई ऐसे दवा विक्रेताओं की भी लिस्ट तैयार की गई है, जो आरोपितों से दवाएं लेते थे। जल्द ही कई बड़े दवा व्यापारियों की दुकानों पर छापेमारी कर उनको गिरफ्तार कर सकती है। वहीं जांच में सामने आया था कि तीनों आरोपित हनी के साथ मिल कर प्रतिबंधित दवाओं का काम करते थे। इस मामले में पुलिस ने उसे भी नामजद कर लिया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

यह था मामला

बीते दिनों सीआईए स्टाफ ने हरदयाल नगर के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक युवक एक्टिवा पर निकला जो पुलिस पार्टी देकर रुका। उसे काबू कर एक्टिवा की तलाशी ली गई तो 3000 प्रतिबंधित गोलियां मिली। आरोपित की पहचान होशियारपुर के मोहल्ला कमालपुर निवासी ओंकार सिंह उर्फ राजू के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि ओंकार सिंह होशियारपुर में रहने वाले राजन शर्मा और अंकित शर्मा, जो सगे भाई हैं, से नशीली गोलियां लाता था। पुलिस ने राजन और अंकित को होशियारपुर से गिरफ्तार कर उनके पास 93 हजार गोलियां बरामद की।

यह भी पढ़ें-   Weather Update Jalandhar : जालंधर में तड़के व रात को बढ़ रही ठिठुरन, तापमान में आया आधे से भी अधिक का अंतर

chat bot
आपका साथी