जालंधर में इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिक्ट ट्रैफिकिंग पर पुलिस पब्लिक मीट करवाई

जालंधर में एपपी परविंदर सिंह ने शक्ति पार्क बस्ती नौ में इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिक्ट ट्रैफिकिंग पर लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें नाम और पता गुप्त रखकर कार्रवाई की जाएगी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:36 PM (IST)
जालंधर में इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिक्ट ट्रैफिकिंग पर पुलिस पब्लिक मीट करवाई
लोगों को जानकारी देते हुए एपीपी परविंदर सिंह।

जालंधर, जेएनएन। नशा करने वाले खुद को और अपने घर को बर्बाद करते हैं लेकिन नशा बेचने वाले पूरे समाज को बर्बाद कर देते हैं। नशा बेचने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, नाम और पता गुप्त रखकर कार्रवाई की जाएगी। यह कहना था एपीपी परविंदर सिंह का, जो शक्ति पार्क बस्ती नौ में इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिक्ट ट्रैफिकिंग पर लोगों से बातचीत कर रहे थे। पुलिस पब्लिक मीट में एसीपी पलविंदर सिंह और थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि नशा करना गलत काम है। उन्होंने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने इलाके में नशा तस्करी को रोकने के लिए लोगों से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि जब तक लोग जागृत नहीं होंगे तब तक नशे पर रोक लगाना संभव नहीं है।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि बीते समय में काफी नशा तस्करों को पकड़ा गया है और नशे का सामान भी बरामद किया गया है, लेकिन नशा तस्करी तभी रुक सकती है जब लोग चाहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके पास कई ऐसे लोग फोन करते हैं जो नशा तस्करों से पीड़ित हैं। उन्होंने उनकी शिकायतों पर कार्रवाई भी की है लेकिन इतने से काम नहीं चलेगा। सभी लोगों को जागृत होना होगा। इस मौके पर इलाके के काफी गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी