पुलिस ने जन सुनवाई कैंप लगाकर निपटाए मामले

पुलिस अधिकारियों के साथ मी¨टग, शोभायात्रा, बंदोबस्त ड्यूटी समेत अन्य कार्यक्रमों में व्यवस्तता के चलते आम लोगों की शिकायतों का थाना नई बारादरी और आठ में अंबार में लग गया। सैकड़ों की तादात में शिकायतों के निपटारे के लिए पुलिस ने अपने-अपने थाने में जन सुनवाई केंद्र लगवाए।

By Edited By: Publish:Sun, 18 Feb 2018 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 10:22 AM (IST)
पुलिस ने जन सुनवाई कैंप लगाकर निपटाए मामले
पुलिस ने जन सुनवाई कैंप लगाकर निपटाए मामले
जागरण संवाददाता, जालंधर : पुलिस अधिकारियों के साथ मी¨टग, शोभायात्रा, बंदोबस्त ड्यूटी समेत अन्य कार्यक्रमों में व्यवस्तता के चलते आम लोगों की शिकायतों का थाना नई बारादरी और आठ में अंबार में लग गया। सैकड़ों की तादात में शिकायतों के निपटारे के लिए पुलिस ने अपने-अपने थाने में जन सुनवाई केंद्र लगवाए। जिसमें थाना बारादरी पुलिस ने 54 विवादों का निपटारा किया जबकि थाना आठ की पुलिस ने 55 मामलों में राजीनामा करा दिया। पुलिस के मुताबिक ये वे शिकायतें थी, जिनमें लोग शिकायत देकर भूल गए। कई बार बुलावे पर भी या तो समय नहीं निकाल सके या एक पार्टी को बुलाया तो दूसरी नहीं आ सकी। 54 शिकायतों के निपटारे के बाद भी बारादरी में अभी 100 से अधिक शिकायतें पें¨डग है, जबकि थाना आठ में 65 के करीब। जिन्हें अगले रविवार को दोबारा कैंप लगाकर निपटाने का प्रयास रहेगा। एसएचओ बारादरी बलबीर ¨सह ने बताया कि निपटाई गई शिकायतों में अधिकतर मोहल्ले में पड़ोसियों में मारपीट, धोखाधड़ी के मामले, मिस बिहेव, पार्किग की समस्या, प्रॉपर्टी विवाद, गाली गलौज, घरेलू विवाद, सास बहू के झगड़े, शराब पीकर उत्पात मचाने, मोहल्ले में युवकों का जमावड़ा, घर के बाहर पड़ोसियों का गंदगी फैलाना, छिटपुट चोरी समेत घरेलू विवाद शामिल थे। लोगों को बुलाने के लिए एक हफ्ते पहले से थाने का स्टाफ फोन कर रहा था। रविवार को ही कैंप रखने के पीछे भी यही कारण था कि लोग छुट्टी पर रहते हैं जबकि पुलिस के पास भी वर्क लोड कम होता है। शाम छह बजे तक लगाए गए कैंप में 10 एएसआई, एक लेडी सब इंस्पेक्टर, 20 हेड कांसटेबल समेत खुद एसएचओ ने लोगों की शिकायतें निपटाई। इधर थाना आठ की पुलिस ने भी पुलिस स्टेशन के सामने पार्क में जन सुनवाई केंद्र लगाकर शिकायतों का निपटारा किया। एसएचओ नवदीप ¨सह ने बताया कि शिकायतों में लोगों को कई दिनों से टाइम दिया जा रहा था। कई शिकायतें ऐसी भी थी जिसे लोगों ने पोस्ट कर थाने भेज दी थी। लेकिन टाइम न होने से थाने नहीं आ रहे थे। विवादों में वैवाहिक संबंधों के विवाद, घरेलू मारपीट, प्रापर्टी, लेन देन संबंधी, समेत अभद्रता, गाली गलौज जैसे मामलों में दोनों पार्टी को आपस में बैठाकर बातचीत के बाद राजीनामा करा फैसला करा दिया गया। शिकायतें 3 माह से लेकर 8 माह तक पुरानी थी। सुबह 10 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक लगाए गए कैंप में पांच एएसआइ, 10 हेड कांसटेबल, सांझ केंद्र और पीसीआर मुलाजिमों को लगाया गया था। एसएचओ के मुताबिक 65 के करीब अभी ऐसी शिकायतें पें¨डग हैं, जिसे अगले रविवार को कैंप में निपटाने का प्रयास किया जाएगा।
chat bot
आपका साथी