छोटी उम्र में बड़ी वारदातें, बड़े अपराधियों से संबंध खंगाल रही पुलिस

जेपी नगर में टाइल व्यापारी पर गोली चलाकर पांच लाख लूटने वाले तीनों आरोपितों ने छोटी उम्र में ही बड़ी वारदातों को अंजाम दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 08:17 PM (IST)
छोटी उम्र में बड़ी वारदातें, बड़े अपराधियों से संबंध खंगाल रही पुलिस
छोटी उम्र में बड़ी वारदातें, बड़े अपराधियों से संबंध खंगाल रही पुलिस

::मामला पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार लुटेरों का::: संवाद सहयोगी, जालंधर : जेपी नगर में टाइल व्यापारी पर गोली चलाकर पांच लाख लूटने वाले तीनों आरोपितों ने छोटी उम्र में ही बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। पहले व्यापारी से लूट और फिर पुलिस पर फायरिंग के बाद पुलिस यह जांच में जुटी है कि इतनी छोटी उम्र में बड़ी वारदातों को अंजाम देने के पीछे आखिर शह किसकी है। माना जा रहा है कि तीनों के संबंध बड़े अपराधियों से भी हो सकते हैं। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। दलील दी कि तीनों जिस एफजेड बाइक पर वारदातों को अंजाम देते थे, वो अभी बरामद करनी है। तीनों के पास से पुलिस को 3.40 लाख रुपये मिले जबकि तीनों ने 5.33 लाख रुपये लूटे थे। इसके अलावा तीनों के पास पिस्तौल के अलावा एक दातर भी थी, जो वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आई थी, उसे रिकवर करना बाकी है। उसके बाद कोर्ट ने तीनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड परे भेजने के आदेश दिए। सीआईए प्रभारी हरमिदर सिंह ने बताया कि तीनों से रिमांड के दौरान रिकवरी करवाई जाएगी और उनसे और वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी। बता दें कि मिट्ठु बस्ती के गुरप्रीत सिंह गुरी (21), बोबी (22) और इंद्रजीत सिंह (19) से पुलिस ने .32 के दो पिस्तौल, सात जिदा कारतूस, दो खोल और एक बाइक बरामद की थी। टाइल व्यपारी से एक फरवरी को लूट के बाद शुक्रवार को पुलिस गुरप्रीत व बोबी को पकड़ने गई तो बोबी ने पुलिस पर फायरिंग की थी।

chat bot
आपका साथी