पुलिस डीएवी स्कूल ने पर्यावरण जागृति के लिए कराया आनलाइन प्रोग्राम

पुलिस डीएवी स्कूल पीएपी कैंपस ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आनलाइन प्रोग्राम कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:03 PM (IST)
पुलिस डीएवी स्कूल ने पर्यावरण जागृति के लिए कराया आनलाइन प्रोग्राम
पुलिस डीएवी स्कूल ने पर्यावरण जागृति के लिए कराया आनलाइन प्रोग्राम

जासं, जालंधर

पुलिस डीएवी स्कूल पीएपी कैंपस ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आनलाइन प्रोग्राम कराया। यह प्रोग्राम यूनाइटेड नेशन एनवायरमेंट प्रोग्राम के तहत प्रायोजित था। इसमें ईको क्लब व सैनिटेशन क्लब के छठी से 12वीं के विद्यार्थियों ने प्राकृति को प्लास्टिक के प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में आने विचार रखे।

वेबिनार के दौरान दिव्यम प्रभाकर ने विद्यार्थियों को बताया कि एक संतरे के छिलके को डीकंपोज होने में एक महीना और एक प्लास्टिक की बोतल को साढ़े चार सौ वर्ष लगते हैं। वेबिनार के दौरान रिसोर्सपर्सन ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया व विद्यार्थियों व अध्यापकों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को इस मुहिम में अपना योगदान देने के लिए जागरूक किया। इसमें प्रिसिपल डा. रश्मि विज, मनमीत मान, अंजू सहगल, सिन्नी मल्होत्रा, राज कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी