पेंशनर्स की समस्याएं जल्द होंगी हल, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दिया भरोसा Jalandhar News

पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि पुलिस पेंशनरों की समस्याओं और मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर हल करें।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 04:07 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 08:47 AM (IST)
पेंशनर्स की समस्याएं जल्द होंगी हल, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दिया भरोसा Jalandhar News
पेंशनर्स की समस्याएं जल्द होंगी हल, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दिया भरोसा Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। पुलिस लाइन में एल्डर्स डे 2019 मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने की। इस दौरान पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने शिरकत की। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कार्यक्रम में पहुंचे पेंशनर्स की समस्याओं को सुना और जल्द परेशानी दूर करने का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ने पेंशनर्स की समस्याओं पर चिंतन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस में सेवाएं देते हुए कमचारियों ने बेहतर कार्य किया है। बुढ़ापे के दौरान कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व कर्मचारियों की पेंशन संबंधी जो भी दिक्कतें हैं, उन्हें समय पर पूरा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए कि पुलिस पेंशनरों की समस्याओं और मांगों पर प्राथमिकता के आधार पर हल करें।

इस मौके डीसीपी डिटेक्टिव अमरीक सिंह पवार, डीसीपी हेडक्वार्टर अरुण सैनी, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह व एसीपी हेड क्वार्टर बिमलकांत भी शामिल हुए। पेंशनरों की तरफ से पुलिस पेंशनर एसोसिएशन के प्रधान सेवामुक्त डीएसपी चरण सिंह व उनकी टीम ने इस कार्यक्रम के लिए पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद किया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी